पुलिस Encounter में मारे गए मोहित का परिवार आया सामने, कही ये बातें पंजाब By Nayan Datt On Feb 28, 2025 गुरदासपुर : बटाला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अमृतसर के जैंतीपुर और बटाला के रायमल में हुए बम धमाकों में शामिल मुख्य आरोपी मोहित को गुरुवार देर शाम बटाला में पुलिस मुठभेड़ के दौरान पंजाब पुलिस की टीमों द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में मार गिराया है। यह भी पढ़ें पंजाब सरकार ने कारोबारियों को दी बड़ी राहत, मिल गई मंजूरी Mar 3, 2025 पंजाब में कल फिर से होगा मतदान, चुनाव आयोग ने जारी किए आदेश Mar 3, 2025 पंजाब के Students के लिए अहम खबर, 3 से 5 March के बीच कर लें… Mar 3, 2025 इन सबके बाद मोहित के परिवार का बयान सामने आया है। माता-पिता ने बताया कि उनका बेटा गुरु घर से जुड़ा हुआ था और गुरु घर की सेवा करता था। हमें पूरा यकीन है कि हमारा बेटा कोई अपराध नहीं कर सकता, पुलिस ने अवैध रूप से हमारे बेटे का एनकाउंटर किया है। माता-पिता ने बताया कि वह एक महीने से काम पर जा रहा था और रोज घर आता था, लेकिन पिछले 2 दिनों से वह घर नहीं आया, जिसके बाद कल रात हमें समाचारों से पता चला कि हमारे बेटे का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.