‘अपनी दादी इंदिरा गांधी के नाम पर…’, मंत्री अविनाश गहलोत के बयान पर राजस्थान में सड़क से सदन तक हंगामा

राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर की गई एक टिप्पणी पर जमकर हंगामा हुआ था. राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पिछले बजट में 2023-24 में आपने हर बार की तरह अपनी दादी इंदिरा गांधी के नाम पर इस योजना का नाम रखा, इस पर विपक्ष भड़क उठा. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मंत्री की टिप्पणी का कड़ा विरोध करते हुए कहा, ये क्या बकवास है. इंदिरा गांधी देश की प्रधानमंत्री रही हैं. उनके लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

ये मामला इतना बिगड़ा कि कांग्रेस के विधायक सदन के वेल में आ गए और नारेबाजी शुरू कर दी. संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने स्थिति को शांत करने का प्रयास किया और कहा कि ‘दादी’ एक सम्मानजनक शब्द है लेकिन तब तक विधायक स्पीकर की टेबल तक पहुंच चुके थे. बढ़ते हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को 30 मिनट के लिए स्थगित कर दिया.

विधायकों ने विधानसभा में ही धरना दिया

सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर भी हंगामा जारी रहा तो सभापति ने 2 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया. उसके बाद स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत 6 विधायकों को सस्पेंड कर दिया. विधायकों के सस्पेंसन से नाराज कांग्रेस के सभी विधायकों ने विरोध जताते हुए विधानसभा में ही धरना दिया. कांग्रेस विधायकों ने 3 रात और 4 दिन विधानसभा में गुजारे इस दौरान 2 विधायकों की तबियत भी बिगड़ी थी.

आज जब विधानसभा सत्र शुरू तो कांग्रेस विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया. इसके चलते सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी. वहीं पूरे प्रदेश से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधानसभा घेराव के लिए 22 गोदाम सर्किल पर जमकर प्रदर्शन किया. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसी दौरान कुछ कार्यकर्ता गेट तोड़ते हुए विधानसभा घेराव की कोशिश में निकलने लगे तो उनसे पुलिस की झड़प हुई. पुलिस में कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया और वाटर कैनन का इस्तेमाल भी किया.

स्पीकर ने कुछ विधायकों को चेंबर में बुलाया

सदन की कार्रवाई का जब कांग्रेस विधायकों ने विरोध किया तो उसके बाद स्पीकर ने कुछ विधायकों को अपने चेंबर में बुलाया और गतिरोध खत्म करने के लिए समझाया. गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि विधानसभा स्पीकर ने सबसे पहले हमसे कहा कि कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत दादी वाले बयान पर माफीं मांगेंगे. उसके बाद हम माफी मांगेंगे. हमारे साथ धोखा किया गया. मैंने भी सदन में माफी मांगने की बात पर सहमति दी थी. जब मैं सदन में बोलने लगा तो उसके बाद भी कैबिनेट मंत्री ने माफी नहीं मांगी. इसका सीधा सा मतलब है कि खुद स्पीकर नहीं चाहते कि विधानसभा सही तरीके से चले और प्रदेश की जनता के मुद्दे पर बात हो.

भाजपा के चीफ व्हीप जोगेश्वर गर्ग का कहना है कि कांग्रेस के अंदर की राजनीतिक खुलकर सामने आई है. जब स्पीकर वासुदेव देवनानी ने गतिरोध तोड़ने के लिए कांग्रेस विधायकों से बात की तो उसमें हमारे वरिष्ठ विधायक शामिल थे लेकिन गोविंद सिंह डोटासरा से हमारी जो बात अंदर चेंबर में हुई, उसके बाद वो हाउस के अंदर घुमा-फिरा कर बोलने लगे और अपनी बात से पलट गए. ये उनका रवैया है. वो सदन नहीं चलने देना चाहते.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश     |     पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं     |     निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार     |     मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज     |     बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान     |     आंध्र प्रदेश के अन्नमय्या में भीषण सड़क हादसा, आम से लदा ट्रक पलटा, नौ मजदूरों की दर्दनाक मौत     |     एक कवर देती तो दूसरी गायब कर देती सामान…एक पति की दो पत्नियां, दोनों ही शातिर चोर, गजब है इनकी कहानी     |     पुलिस कस्टडी में की थी युवक की हत्या… कौन है शूटर शाहरुख, जिसका STF ने किया एनकाउंटर, मुख्तार अंसारी से क्या है कनेक्शन?     |     ‘Todo pasa por algo…’ राधिका ने अपनी Insta बायो में लिखी थी अजीब लाइन, क्या है मतलब?     |     UP-हरियाणा या पंजाब नहीं… इस राज्य के लोग देते हैं सबसे ज्यादा गाली; सर्वे में खुलासा     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें