25 तारीख को लेकर पंजाब में हुआ बड़ा ऐलान, बढ़ी हलचल! पंजाब By Nayan Datt On Feb 24, 2025 चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों के साथ किसानों की बैठक के बाद आज अमृतसर में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। पंधेर से बात करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों का जत्था 20 मार्च को दिल्ली के लिए रवाना होना था लेकिन अब यह जत्था 25 मार्च को दिल्ली के लिए रवाना होगा। यह भी पढ़ें दिन-दिहाड़े चोर ने स्कूटी से उड़ाई हजारों की नकदी, घटना CCTV… Feb 24, 2025 Punjab में Immigration कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई, एक साथ 201… Feb 24, 2025 शिक्षक ने मासूम के साथ स्कूल में किया घिनौना काम, रोते हुए… Feb 24, 2025 उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा का जो सत्र बुलाया गया है उसमें किसानों और मजदूरों की मांगों पर ध्यान देना चाहिए। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो नौजवान विदेश से डिपोर्ट होकर आए है और इस पीछे जो भी एजेंट जिम्मेवार है उनका हम विरोध करते है और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो सरकार किसानों की जमीन धक्के से एक्वायर कर रही है, चाहे वह बठिंडा हो, गुरदासपुर हो या तरनतारन हो, अगर सरकार जबरन किसानों की जमीन पर कब्जा करेगी तो हम इसका भी विरोध करेंगे। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.