महाराष्ट्र के नासिक में हिंदू संगठन एक दरगाह को लेकर नाराज है, जिसकी वजह से शहर में तनाव है. संगठन का कहना है कि दरगाह को अतिक्रमण करके बनाया गया है और ये अवैध है. ऐसे में संगठन ने इसे लेकर बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने का प्लान बनाया है. ऐसे में ये आशंका जताई जा रही है कि तनाव की स्थिति बढ़ सकती है. मामले की गंभीरता को देखते हुए महाराष्ट्र पुलिस ने दरगाह क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया है.
हिंदू संगठन का कहना है कि ये दरगाह अवैध है और इसे तोड़ दिया जाए. साथ ही इस जगह बजरंग बली का मंदिर बनाया जाए. सकल हिंदू समाज इसे लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा है. समाज के लोगों ने दावा किया है कि नासिक के मुसलमानों ने जमीन पर अवैध कब्जा करके वहां पर दरगाह बनाई है. ऐसे में ये दरगाह अवैध है और इसे तोड़ा जाए.
एक्शन में नासिक पुलिस
सकल हिंदू समाज के लोग दरगाह पर जाकर वहां बड़ा विरोध प्रदर्शन करने की योजना करने वाला है. नासिक पुलिस प्रदर्शन की वजह से एक्शन में है. ऐसा कहा जा रहा है कि हिंदू समाज के विरोध प्रदर्शन से संप्रदायिक दंगे जैसी स्थिति पैदा हो सकती है. पुलिस ने ऐसे में पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी है. साथ ही लोगों को सतर्क रहने के लिए भी कहा गया है.
भारी मात्रा में पुलिस तैनात
पुलिस ने लोगों से किसी भी तरह की अफवाह पर यकीन न करने के लिए भी कहा है. इसके अलावा इलाके में भारी मात्रा में पुलिस भी तैनात की गई है. इससे पहले नासिक में हिंदू संगठन की बाइक रैली के दौरान दो समूहों के बीच झड़प हो गई थी, जिसके बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया था. आनन-फानन में पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.