उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर खड़े ट्रक से तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। इस घटना में बाइक पर सवार 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। यह घटना गुरुवार रात की है, मामला राष्ट्रीय राजमार्ग 43 का है। खड़े ट्रक से तेज रफ्तार बाइक टकरा गई थी। जिसमें बाइक सवार कमलेश राजपूत और विजय ठाकुर की मौत हो गई। दोनों मृतक बिरसिंहपुर पाली से उमरिया की ओर जा रहे थे। तभी पिपरिया पेट्रोल पंप के पास यह हादसा हो गया।
एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि पीछे बैठे व्यक्ति को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई थी और कोतवाली टीआई बालेन्द्र शर्मा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझाइश दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.