4 बदमाश, 4 थानों की पुलिस और 4 राउंड फायरिंग… पटना एनकाउंटर की पूरी कहानी

बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके में मंगलवार दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक मकान के अंदर चार से पांच की संख्या में बदमाश घुस गए. मिली जानकारी के अनुसार, कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित राम लखन सिंह पथ पर स्थित उपेंद्र सिंह के घर में चार से पांच की संख्या में बदमाशों के होने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी.

इन बदमाशों को पकड़ने के लिए SSP पटना ने STF के जवानों, ब्लैक कमांडो और चार थानों की पुलिस के साथ पूरे इलाके की घेराबंदी की. पुलिस ने बदमाशों से सरेंडर करने को कहा, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों ने कुल चार राउंड फायरिंग की. इस दौरान ब्लैक कमांडो को बुलाया गया. ब्लैक कमांडो उपेंद्र सिंह के घर के अंदर दाखिल हुए और चार बदमाशों को हिरासत में ले लिया. पटना पुलिस का ये ऑपरेशन कुल दो घंटे तक चला.

4 थानों की पुलिस इस ऑपरेशन में लगाई गई

जानकारी के मुताबिक, बदमाशों के घर में छिपे होने की सूचना मिलते ही पटना पुलिस ने उपेंद्र सिंह के घर को चारों तरफ से घेर लिया था. इलाके में चार थानों की पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया था, ताकि बदमाश कहीं से भागकर जाने न पाएं. पुलिस ने बदमाशों से सरेंडर करने को कहा. इलाके में पुलिस की चहल-पहल देख बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. मौके पर किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे, इसलिए पुलिस ने लोगों को वहां से हटा दिया.

पटना SSP ने पूरे ऑपरेशन की जानकारी दी

चारों बदमाशों के पकड़े जाने के बाद पटना SSP ने पूरे ऑपरेशन की जानकारी दी. पटना SSP ने बताया कि चार बदमाशों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ जारी है. CCTV फुटेज को भी चेक किया जा रहा है. अभी मौके पर स्थिति सामान्य है. बदमाशों की तरफ से चार राउंड फायरिंग की गई है. पुलिस की तरफ से कोई फायरिंग नहीं की गई.

पुलिस ने पूरे घर की तलाशी ली

पटना SSP ने बताया कि जमीनी विवाद का पूरा मामला है. इस बिल्डिंग की जांच की गई है. अब कोई अंदर नहीं छिपा है. जमीनी विवाद को लेकर बदमाश घर के अंदर घुसे थे. कुछ बदमाश भागने में सफल भी हुए हैं. उनकी भी तलाश की जा रही है. वहीं ऑपरेशन खत्म होने के बाद पुलिस एक-एक कर चारों बदमाशों को जीप में लेकर निकल गई. इस मौके पर लोगों की भारी भीड़ लगी रही.

हालांकि जमीनी विवाद किन-किन के बीच है, यह अभी साफ नहीं हो पाया है. पुलिस उपेंद्र सिंह से भी पूछताछ कर सकती है, क्योंकि बदमाश इन्हीं के घर में छिपे हुए थे. अब बदमाशों का उपेंद्र सिंह से जमीनी विवाद था या कोई तीसरा व्यक्ति है, जिसने उपेंद्र सिंह के घर बदमाशों को भेजा था, इसकी जांच की जा रही है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     Advocate Amendment Bill 2025 का विरोध, दिल्ली हाईकोर्ट के वकील सोमवार को नहीं करेंगे काम     |     महाराष्ट्र: विकसित राष्ट्र और 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी, शाह ने बताया PM मोदी का विजन     |     बिहार में क्या करने वाली है कांग्रेस? डेढ़ महीने में कई नेताओं ने किया राज्य का दौरा     |     पहले तंत्र-मंत्र कराया, फिर हॉयर किया शार्प शूटर…झगड़ालू पत्नी को मारने के लिए पति ने दी 5 लाख की सुपारी     |     मैनेजर ने रोकी सैलरी तो कर्मचारियों ने की लूटपाट, पेट्रोल पंप से खोली एलसीडी; डीजल पेट्रोल भी चुराया     |     ‘इस्लाम में महिलाओं की इज्जत नहीं…’ लखनऊ में दो युवकों ने अपनाया सनातन धर्म, रखा ये नाम     |     RBI के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को मिली बड़ी जिम्मेदारी, PM मोदी के प्रधान सचिव नियुक्त     |     कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच अब भाषा को लेकर विवाद? बेलगावी में कन्नड़ बोलने पर बस कंडक्टर को पीटा     |     ‘जन गण मन…’ की धुन से गूंजा पाकिस्तान, लाहौर में बजा भारतीय राष्ट्रगान     |     निरीक्षण के दौरान धंस गई टनल की छत, छह मजदूर दबे; मचा हड़कंप     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें