आज सुबह-सुबह भूकंप की वजह से दिल्ली-एनसीआर की धरती हिल गई. धौला कुआं के झील पार्क में 20-25 साल पुराना पेड़ उखड़ गया. पार्क के केयरटेकर महावीर ने इसकी जानकारी दी. महावीर का दावा है कि आज सुबह 4.0 तीव्रता के भूकंप ने पार्क में 20-25 साल पुराने पेड़ को उखाड़ दिया. भूकंप का केंद्र धौला कुआं में था.
केयरटेकर महावीर ने कहा कि मैं आज सुबह 9 बजे ड्यूटी पर पहुंचा, तभी मैंने उखड़ा हुआ पेड़ देखा. यह 20-25 साल पुराना पेड़ है. ऐसा भूकंप के कारण हुआ होगा क्योंकि यहां हवा या तूफान या कुछ भी नहीं था. श्रमिकों ने कहा कि भूकंप के बाद जब उन्होंने पार्क में चक्कर लगाया, तो उन्होंने पेड़ को उखड़ा हुआ पाया.
वहीं, केयरटेकर जानकी देवी ने बताया कि हमें और कोई नुकसान नहीं मिला, सिर्फ एक पेड़ उखड़ा हुआ मिला. भूकंप सुबह करीब 5.30 बजे महसूस किया गया, बहुत तेज झटके थे. फिर पता चला कि उसकी वजह से पेड़ उखड़ गया है.
दिल्ली-NCR में भूकंप का झटका सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर लगा. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोगों के बेड तक हिल गए. खिड़कियां हिलने लगीं. लोगों में खौफ का माहौल हो गया. ऊंची-ऊंची इमारतों में रह रहे लोग तुरंत ही घरों से नीचे उतर आए.
गुरुग्राम-फरीदाबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. नई दिल्ली में जमीन से पांच किलोमीटर नीचे भूकंप का सेंटर था. भूकंप की संभावना को देखते हुए दिल्ली-NCR को जोन-4 में रखा गया है जो दूसरा सबसे संवेदनशील इलाका है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.