उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस ने साधु के वेश में छेड़खानी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. एक मठ में मौजूद धड़ाधड़ नाम के बाबा ने खेलने आई बच्ची के साथ छेड़खानी और अश्लील हरकत करने की थी. बच्ची ने घर आकर अपने परिजनों से आरोपी बाबा की शिकायत की थी. जानकारी होते ही परिवार ने तुरंत पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की थी.
बीते मंगलवार को गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित मठ में 6 साल की मासूम बच्ची खेलते-खेलते चली गई थी. इस दौरान सूर्यप्रकाश पांडेय उर्फ धड़ाधड़ बाबा ने बच्ची के साथ अश्लील हरकत किया. जिसके बाद बच्ची वहां से भाग कर रोते हुए अपने घर पहुंची. घर पहुंचते बच्ची ने माता-पिता को अपनी आपबीती बताई. बच्ची के साथ छेड़छाड़ की बात गुस्साए परिजनों ने साधु के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की.
बाबा का आपराधिक इतिहास
मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने तुरंत आरोपी बाबा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी बाबा का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ नंदगंज थाने में भी एक आपराधिक मामला दर्ज है. जांच में सामने आया कि आरोपी बाबा ने 25 साल की उम्र में ही अपना घर छोड़ दिया था. इसके बाद वह अलग-अलग मठों में रहकर अपना जीवन यापन कर रहा था.
बच्ची से छेड़छाड़ करने वाले बाबा गिरफ्तार
पिछले करीब डेढ़ साल से गहमर थाना क्षेत्र के एक मठ में आरोपी बाबा रह रहा था. ऐसा कहा जा रहा है कि स्थानीय लोगों के बच्चों के साथ पहले भी ये कई बार गलत हरकत कर चुका है, लेकिन किसी ने भी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी. पुलिस ने घटना वाले दिन परिजनों के तहरिर पर पास्को एक्ट सहित कई मामलों में मुकदमा दर्ज किया था. वहीं, अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.