मध्य प्रदेश के धार से हनीट्रैप का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सोशल मीडिया के जरिए एक किसान की महिला से दोस्ती हो गई. महिला ने एक दिन उसने मिलने के लिए बुलाया. पहले तो दोनों ने बैठकर घंटों बात की बाद में महिला के साथियों ने किसान युवक को दबोच लिया, जहां उन्होंने पहले उसकी जमकर पिटाई की और फिर 12 लाख रुपये फिरौती के तौर पर मांगे. मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फिरौती मांगने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
धार के भुलास गांव में रहने वाले किसान कपिल की दोस्ती सोशल मीडिया पर कीर्ति नाम की एक महिला से हो गई थी. दोनों के बीच दिन-रात खूब चैटिंग होने लगी थी. बात यहां तक पहुंच गई थी महिला उसे मिलने के लगातार इंदौर शहर बुला रही थी, लेकिन युवक उससे मिलने नहीं गया. बुधवार को महिला ने कपिल को मेसेज किया कि वह धार में है, मिलने आ जाओ. कीर्ति ने बताया कि वह धार के इंद्रपुरी कॉलोनी में है.
’12 लाख दो, नहीं तो रेप में फंसा दूंगी’
कीर्ति के धार में होने की जानकारी होते ही युवक उससे मिलने के लिए इंद्रपुरी कॉलोनी पहुंच गया, जहां काफी देर तक दोनों ने बंद कमरे में बातचीत की. इसी दौरान रात 9 बजे जैसे ही कपिल ने घर जाने की बात कहीं तभी तीन लोग कमरे में आ गए. इनमें से एक आदमी ने खुद को कीर्ति का पति बताते हुए उससे मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान कीर्ति विकास से कहने लगी कि मुझे 12 लाख रुपये दो, नहीं तो रेप केस में फंसा दूंगी.
पुलिस ने 28 घंटे बाद युवक को बचाया
इसके बाद कपिल ने पत्नी को फोन करके मामले की जानकारी दी. उसने पत्नी को बताया कि कुछ लोगों ने मुझे बंधक बनाया हुआ है, जो फिरौती के तौर पर 12 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं. परिजनों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. करीब 28 घंटे बंधक रहने के बाद पुलिस ने इंद्रपुरी कॉलोनी मकान पर छापा मारकर किसान को बचाया. पुलिस ने बताया कि कमरे में कपिल और उसका दोस्त फर्श पर बैठा हुआ था. वहीं, पांच आरोपी बेड और कुर्सी पर बैठे हुए थे. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.