स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो India’s Got Latent को लेकर बवाल मचा हुआ है. हाल ही में शो का नया एपिसोड आया था, जिसमें रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्वा पहुंचे हुए थे. इस दौरान रणवीर इलाहाबादिया ने पैरेंट्स को लेकर ऐसा वल्गर कमेंट किया कि लोग भड़क गए. यूं तो इस शो और समय रैना का विवादों से पुराना नाता रहा है. लेकिन इस बार वो कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं. इस शो के खिलाफ हिंदू आईटी सेल नाम की संस्था ने शिकायत की है.
दिल्ली में भी दर्ज कराई गई शिकायत
मुंबई ही नहीं दिल्ली में भी इस मामले में समय, रणवीर और अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत हुई है. नवीन जिंदल नाम के वकील ने साइबर पुलिस और दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में कहा गया है कि ऐसे लोग हमारी संस्कृति और सामाजाकि ताने बाने को तार तार कर रहे हैं और इनके खिलाफ कार्रवाई होना जरूरी है. इसके अलावा शिकायत में ये भी मांग की गई है कि समय रैना के इस शो को बैन किया जाए. बैन को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में शिकायत दर्ज कराई गई है.
सीएम फडणवीस ने क्या कहा?
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शो को लेकर कहा कि, ”मुझे इसकी जानकारी मिली है. हालांकि मैंने उसे अबतक देखा नहीं है. मुझे पता चला है कि भद्दे तरीके से चीजों को चलाया गया है, जो बिल्कुल गलत है. Freedom of Speech सबके लिए है, लेकिन हमारी फ्रीडम तब खत्म हो जाती है, जब हम किसी और की फ्रीडम में दखल देते हैं. ये ठीक नहीं है. हर किसी की मर्यादाएं हैं, हमने अश्लीलता के भी नियम तय किए हैं. अगर उनको कोई पार करेगा तो उसके खिलाफ कारवाई की जाएगी.”
दरअसल आईटी सेल नाम की संस्था ने अपने एक्स पोस्ट पर जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि, कॉमेडियन समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ सूचना और प्रसारण मंत्रालय में एक शिकायत दर्ज की गई है. ‘अश्लीलता को बढ़ावा देने’ के आरोप में यह शिकायत दी गई है.
लोगों ने की शो बैन करने मांग की
जैसे ही एपिसोड आया, सोशल मीडिया यूजर्स ने अपने अकाउंट्स पर रणवीर इलाहाबादिया और ‘इंडिया’ गॉट लेटेंट’ को बैन करने की मांग कही है. साथ ही रणवीर को अनसब्सक्राइब भी करना शुरू कर दिया. नेटिजन्स का कहना है कि इलाहाबादिया को जो पॉपुलैरिटी मिल रही है, वो उसके लायक नहीं हैं. हालांकि, समय रैना और रणवीर ने अभी तक इस विवाद पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है और न ही माफी मांगी है.
राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने क्या कहा?
समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया के वीडियो पर राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने कहा कि, यह वीडियो बेहद हैरान करने वाला है. चाहे पुरुष हो या महिला, ऐसे जोक सोसाएटी में कभी एक्सेप्ट नहीं किए जाएंगे. महिला के शरीर या फिर किसी मां पर जोक करना अच्छा नहीं है. वहीं इस मामले में कार्रवाई की बात भी कही है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.