मुंगेर जिले में पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आप जानते हैं कि हम लोगों ने मुंगेर जिले में विकास का काफी काम कराया है, फिर भी जो कुछ छूट गया है या कमी रह गई है, उसे पूरा किया जाएगा. बता दें कि मुंगेर में तारापुर में रिंग-रोड का निर्माण किया जाएगा. इसके अन्तर्गत तारापुर शहर के दोनों तरफ पूरब एवं पश्चिम में बाईपास का निर्माण किया जाएगा.
इसके साथ-साथ रणगांव-भगलपुरा पथ से धौनी वाया विसय में बाईपास का निर्माण किया जाएगा. वंशीपुर से बिहमा तक (वाया धोबई, गोगाचक, तेलडीहा मंदिर, मोहनगंज, बिहमा मोड़) बाईपास पथ का निर्माण होगा. इससे लोगों को यातायात में काफी सुविधा होगी एवं जाम से निजात मिलेगी.
- ऋषि कुंड पर्यटक स्थल का विकास किया जाएगा. इस स्थल को पर्यटकीय दृष्टिकोण से विकसित किए जाने से पर्यटक ऋषि कुंड आने के लिए आकर्षित होंगे और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
- ऐतिहासिक धरोहर कष्टहरणी घाट पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों का आगमन होता है. इस घाट के सौंदर्याकरण कार्य से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर सृजित होंगे.
- वासुदेवपुर चौराहा से आईटीसी पार्क चंडी स्थान नया गांव सड़क का निर्माण किया जाएगा. यह मार्ग चंडी स्थान मंदिर परिसर तक जाने वाला एकमात्र मुख्य मार्ग है, जहां पूजा-अर्चना करने के लिए आमजनों के अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों के श्रद्धालु आते हैं. इस सड़क के निर्माण होने से यात्रियों एवं श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी.
- नगर निगम कार्यालय से शास्त्री चौक वाया जुबलीवेल कालीताजिया जेपी चौक तक सड़क का निर्माण किया जाएगा. यह मार्ग व्यवसायिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस सड़क के पास व्यवसायिक प्रतिष्ठान, बैंक, निजी चिकित्सीय संस्थान, दवा व्यवसायी, पेट्रोल पंप, रेस्टोरेंट इत्यादि अवस्थित हैं. इसके निर्माण होने से लोगों को काफी सुविधा होगी.
- कोणार्क रोड चौक से अंबे चौक पूरबसराय-तिनवटिया सड़क का निर्माण किया जाएगा. यह पथ जमालपुर जाने वाला वनवे मार्ग है, जिसके कारण वाहनों का आवागमन लगातार होता रहता है. इस क्षेत्र के पास पुलिस लाइन, मुंगेर विश्वविद्यालय, कॉलेज भी अवस्थित हैं. इस सड़क के निर्माण होने से लोगों को काफी सुविधा होगी.
- मुंगेर जिलान्तर्गत बिहार योग विश्वविद्यालय से NH-3338 तक फोरलेन रिंग रोड एवं पहुंच पथ का निर्माण किया जाएगा. इससे यहां आने वाले लोगों को आवागमन में सुविधा होगी.
- संग्रामपुर प्रखंड के पतघाघर के पास उपलब्ध 300 एकड़ सरकारी भूमि पर औद्योगिक पार्क का निर्माण किया जाएगा. इससे उद्योग को बढ़ावा मिलेगा एवं रोजगार का सृजन होगा.
- खड़गपुर प्रखंड के अन्तर्गत खड़गपुर झील में गंगा नदी का पानी पहुंचाया जाएगा. इससे स्थानीय किसानों को सिंचाई की अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध होगी.
- खैरात्ती खां उप नहर के अंतर्गत फुसना डाड़, कमरगामा डाड़ एवं खैरा खां शाखा में लाइनिंग का कार्य कराया जाएगा. इससे स्थानीय किसानों को सिंचाई की अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध होगी.
- मुंगेर जिले में असरगंज एवं जमालपुर कुल दो प्रखंडों में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय-सह-आवासीय परिसर का निर्माण कराया जाएगा.
- असरगंज में नए महाविद्यालय (डिग्री कॉलेज) की स्थापना की जाएगी. इससे छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
- ऋषिकुंड की ओर जाने वाले रास्ते का चौड़ीकरण किया जाएगा.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.