दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बीच में कांग्रेस ने ईगल ग्रुप बनाई है. कांग्रेस ने 8 नेताओं और विशेषज्ञों के इस ग्रुप में अजय माकन, दिग्विजय सिंह, अभिषेक सिंघवी, पवन खेड़ा समेत कई चेहरों को जगह दी है. पार्टी का यह ईगल ग्रुप महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में चुनावी गड़बड़ियों पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगा और उसे पार्टी हाईकमान को सौंपेगा.
पार्टी की ओर से जारी लेटर में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने भारत के चुनाव आयोग द्वारा स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के संचालन की निगरानी के लिए तत्काल प्रभाव से नेताओं और विशेषज्ञों के एक अधिकार प्राप्त कार्य समूह (EAGLE) का गठन किया है. यह समिति सबसे पहले महाराष्ट्र मतदाता सूची में हेरफेर के मुद्दे को उठाएगी और जल्द से जल्द हाईकमान को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी.
पिछले चुनावों का भी करेगी विश्लेषण
इसके अलावा ईगल अन्य राज्यों में पिछले चुनावों का भी विश्लेषण करेगा और आगामी चुनावों और देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के संचालन से संबंधित अन्य सभी मुद्दों पर सक्रिय रूप से निगरानी करेगा और रिपोर्ट तैयार कर हाईकमान को भेजा रहेगा. कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. इसे लेकर चुनाव आयोग में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी. चुनाव आयोग ने जवाब भी दिया था.
ग्रुप में इन 8 लोगों को मिली जगह
- अजय माकन
- दिग्विजय सिंह
- अभिषेक सिंघवी
- प्रवीण चक्रवर्ती
- पवन खेड़ा
- गुरदीप सिंह सप्पल
- नितिन राऊत
- चल्ला वामशी चंद रेड्डी
महाराष्ट्र में पिछली साल के अंत में विधानसभा चुनाव हुए थे. चुनाव में एक तरफ सत्ताधारी गठबंधन था जिसमें बीजेपी, शिंदे गुट की शिवसेना, अजित पवार गुट की एनसीपी शामिल थी. दूसरी ओर महाविकास अघाड़ी था. जिसमें कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी शामिल थी. चुनाव में जीत की उम्मीद लगाए विरोधियों को उस समय झटका लगा जब परिणाम में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और उसके सहयोगी चुनाव जीतने में सफल रहे हैं. पूरा का पूरा विपक्ष 50 सीटों का आंकड़ा भी नहीं छू पाया.चुनाव के बाद विपक्षी दलों ने कई सीटों पर मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाया और चुनाव आयोग से शिकायत भी की थी.
इससे पहले कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए ईवीएम पर सवाल खड़े किए थे. हालांकि, चुनाव आयोग ने एक एक कर सभी आरोपों को जवाब दिया था पार्टी को नसीहत भी दी थी. मौजूदा समय में दिल्ली में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. 5 फरवरी को वोटिंग है और 8 फरवरी को नतीजे सामने आएंगे. इसलिए पार्टी ने नतीजों से पहले ईगल ग्रुप का गठन कर दिया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.