बहन ने जहर खाकर दी जान, भाई का जंगल में पेड़ से लटकता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Jan 25, 2025 रतलाम : मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में बहन ने जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली। इसके बाद चचेरे भाई ने फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बाजना थाना क्षेत्र के ग्राम जानकरा में एक पंद्रह वर्षीय किशोरी ने जहर खाकर और इसके बाद बीस वर्षीय उसके चचेरे भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह भी पढ़ें GIS में पहुंचे गौतम अडानी, कहा- MP में बहुत संभावनाएं हैं,… Feb 24, 2025 मानव संग्रहालय पहुंचे प्रधानमंत्री, CM मोहन ने किया स्वागत,… Feb 24, 2025 प्रधानमंत्री ने MP सरकार की 18 नई नीतियों का शुभारंभ किया,… Feb 24, 2025 पुलिस के अनुसार नाबालिग ने शुक्रवार को अपने घर में जहरीली दवाई का सेवन कर लिया। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। नाबालिग ने जहरीली दवाई पीने के बाद शीशी घर के बाहर फेंक दी थी। जब परिजन घर पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी लगी, जिसके बाद वह किशोरी को बाजना स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। इसी दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद पास में रहने वाले चचेरे भाई राजपाल (20) ने घर से कुछ दूर जंगल में जाकर पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। गांव के कुछ लोग जंगल में गए तो उन्हें राजपाल का शव पेड़ पर लटका दिखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। दोनों चचेरे भाई बहन द्वारा आत्महत्या करने की बात जब गांव वालों को पता चली तो गांव में सनसनी फैल गई। पीएम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए गए। परिजनों ने बताया कि हाल ही में 20 जनवरी को राजपाल की शादी हुई थी। दोनों के आत्महत्या करने का कारण सामने नहीं आया है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.