एक्टर विकी कौशल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘Chhaava’ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म का ट्रेलर भी थोड़ी देर में आने वाला है. फिल्म के टीजर को लोगों ने खूब पसंद किया था. ऐसे में ट्रेलर और फिल्म की सक्सेस के लिए प्रार्थना करने के लिए विकी कौशल मुंबई के मशहूर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे. फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज का रोल प्ले कर रहे हैं.
छावा (Chhaava) में विकी के अलावा पुष्पा फेम एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी हैं. रश्मिका फिल्म में महारानी येसुबाई का किरदार निभाती नजर आएंगीं, वहीं अक्षय इस फिल्म में क्रूर मुगल शासक ऑरंगजेब के रोल में हैं. अक्षय खन्ना और रश्मिका का लुक भी मेकर्स ने रिवील किया, जिसके बाद से फैन्स के दिलों में फिल्म को लेकर काफी बेसब्री बनी हुई है.
14 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म के पोस्टर, टीजर और लुक्स को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म को दिनेश विजान की मैडॉक प्रोडक्शन प्रोड्यूस कर रही है. फिल्म का टीजर अगस्त में रिलीज किया गया था. लोगों को ये टीजर काफी पसंद आया था और वीर छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में विकी कमाल के लग रहे हैं.
औरंगजेब का रोल में हैं अक्षय खन्ना
वहीं अक्षय खन्ना ‘छावा’ में औरंगजेब का रोल प्ले कर रहे हैं और उनका जो लुक है, उसमें उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है. एक्टर के इस लुक को सोशल मीडिया पर खूब सराहना मिल रही है. लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म में ‘छावा’ लेखक शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास छावा पर आधारित है. बीते दिनों फिल्म का मोशन पोस्टर भी आया था जिसमें विकी के चार अलग-अलग लुक्स को रिवील किया गया था. मोशन पोस्टर में विक्की के किरदार की तुलना पृथ्वी, अग्नि, वायु और जल से की गई है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.