मां और 3 बेटियों के गले में पोस्टर डाला, मुंह में कालिख पोती; फैक्ट्री में कपड़ा चुराने के आरोप में दी ऐसी सजा

पंजाब के लुधियाना में बहादुर रोड पर स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में चोरी के मामले में, एक मां और उसकी तीन बेटियों को फैक्ट्री में काम करने वाले एक मजदूर और उसके मालिक ने पकड़ रखा था. उनके गले में चोर की तख्ती पहना दी थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कल सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने अपना चेहरा काला करके उसे वायरल कर दिय. जिस पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. वहीं बिना किसी शिकायत के पुलिस आज मामले की जांच करने के लिए मौके पर पहुंच गई है, और कहा कि इस पूरे मामले में फैक्ट्री मालिक और अन्य जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पूरा मामला लुधियाना के बहादुर के रोड स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री का है, जहां अभिषेक नाम का युवक पिछले दो महीने से काम कर रहा था. उसने फैक्ट्री से निकले कुछ कपड़े के टुकड़े अपने पास रख लिए थे और उसने उन्हें अपने ही आंगन में रह रही एक महिला और उसकी तीन बेटियों को बेच दिया था. जिनमें से एक की जल्द ही शादी होने वाली थी. फैक्ट्री मालिकों को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर पहले अभिषेक की पिटाई की फिर उन्होंने मां और उसकी तीन बेटियों के गले में तख्ती डाल दिए और उनके मुंह पर कालिख पोत दी. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

चोरी का आरोप और मुंह में पोती दी कालिख

पीड़ित परिवार ने कहा कि उनका दोष केवल इतना था कि उन्होंने चोरी की गई वस्तुएं खरीदी थीं और उन्हें यह पता नहीं था कि आरोपी ने उन्हें चुराया है. फैक्ट्री के प्रभारी प्रबंधक ने कहा कि यह बार-बार होने वाली समस्या है. उन्होंने कहा कि फैक्ट्री में लगातार चोरी हो रही थी. गुस्से में आकर मजदूर ने यह कदम उठाया. उसने बताया कि फैक्ट्री मालिक ने उसे रोका था लेकिन वह नहीं रुका. उसने कहा कि जो कुछ भी हुआ वह गलत था और गुस्से में आकर उसने ऐसा किया. इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं. उसने माना कि उसकी गलती है.

पुलिस कर रही कार्रवाई

उन्होंने कहा कि मैं भी घटनास्थल पर मौजूद था और यह मेरी गलती है. उधर लुधियाना की बस्ती जोधेवाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि अगर कोई चोरी हुई थी तो पुलिस को शिकायत करनी चाहिए थी. न कि इस तरह लड़कियों के गले में हार पहना देना चाहिए था. हम इस पर कार्रवाई कर रहे हैं, हालांकि पीड़ित परिवार ने इस संबंध में हमसे कोई शिकायत नहीं की है, लेकिन हम उनके बयान लेंगे और उचित कार्रवाई की जाएगी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     अगर हॉर्न दिया होता तो यात्री अलर्ट हो जाते… पुष्पक रेल हादसे पर चश्मदीदों की जुबानी     |     गणतंत्र दिवस परेड में कीर्ति तोरण और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी… कर्तव्य पथ पर दिखेगी गुजरात की भव्य झांकी     |     दिल्ली विधानसभा चुनाव: पूर्वांचल के वोटर को साधने के लिए BJP ने बनाई स्पेशल टीम, कल से उतरेंगे मैदान में     |     दिल्ली में सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, इतना महंगा हो गया गोल्ड     |     सिंधु नदी समझौताः भारत के किस रूख को वर्ल्ड बैंक के एक्सपर्ट ने सही माना?     |     एक तरफ पुल दूसरी तरफ कर्नाटक एक्सप्रेस…अफवाह ने कैसे ली 11 की जान, पुष्पक हादसे की पूरी कहानी     |     पटना: मोकामा में बाहुबली अनंत सिंह के काफिले पर गोलीबारी, 60 से 70 राउंड की गई फायरिंग; सोनू-मोनू गैंग पर आरोप     |     Samsung Galaxy A36 लेगा एंट्री, मिलेगा 50MP का कैमरा- शानदार बैटरी     |     इधर ‘Chhaava’ का ट्रेलर आने वाला है उधर सिद्धिविनायक के दर पर पहुंचे विकी कौशल, मांगी दुआ     |     मां और 3 बेटियों के गले में पोस्टर डाला, मुंह में कालिख पोती; फैक्ट्री में कपड़ा चुराने के आरोप में दी ऐसी सजा     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें