मध्य प्रदेश में रायसेन जिले के थाना सिलवानी के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी जादरी के प्रतापगढ़ में एक सराफा दुकान से चोर 5 लाख रुपए कीमत के चांदी के जेवर चुराने में सफल हो गए। सराफा व्यापारी रमेश सोनी ने इस चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। जैतहरी पुलिस अभी तक चोरों का पता नहीं लगा पाई है। जिससे पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोनी मोहल्ला देवरी निवासी सराफा व्यापारी रमेश सोनी की प्रतापगढ़ में आभूषण की दुकान है। राजेश राय के मार्केट में रमेश सोनी की सराफा दुकान है।
सराफा दुकान के दोनों तरफ के शटर के कुंदे गैस कटर से चोरों ने काटकर शटर ऊंचा कर के प्रवेश किया, उसके बाद अलमारी में रखे 5 लाख रुपए कीमत के जेवर चुरा कर भाग गए। सुबह जब शटर का ऊपरी हिस्सा खुला दिखा तो मार्केट के मालिक राजेश राय ने मोबाइल से दुकानदार रमेश सोनी को सूचना दी। दुकानदार रमेश सोनी ने दुकान में चोरी होने की सूचना जैतहरी पुलिस को दी। जैतहरी पुलिस के अधिकारी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की।
यह आभूषण हुए चोरी…
जैतहरी चौकी के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि काफी दिन से यह चांदी के आभूषण की दुकान बंद थी। चोर गिरोह यहां से 6 जोड़ी चांदी की पायल,4 जोड़ फूल चूड़ी,3 नग चांदी की करधनी,1 चैन,5 नग नए पुराने जेवर, मंगलसूत्र और चांदी के अन्य जेवर सहित आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड आदि सामग्री भी कर अपने साथ ले गए। सराफा व्यापारी रमेश कुमार सोनी ने बताया कि चोरी गए जेवरात की कीमत लगभग 5 लाख रुपए है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.