हिंदी सिनेमा में सुपरस्टार का दर्जा बहुत कम लोग ही हासिल कर पाते हैं. लेकिन जिस पर ये खूबसूरत टैग लग जाता है, वो शख्स एक दम अलग होता है. कुछ ऐसे ही हैं रणबीर कपूर, जिन्होंने टॉप एक्टर का तमगा ऐसे ही नहीं हासिल किया है. इसके लिए उनको बहुत पापड़ बेलने पड़े हैं. उन्होंने फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बाद भी खूब जूते घिसे हैं, जब जाकर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. रणबीर कपूर भले ही आज बॉलीवुड के मशहूर एक्टर हैं, लेकिन एक वक्त पर उन्होंने फिल्म के सेट पर पोंछा भी लगाया है. चलिए इस किस्से के बारे में जानते हैं.
रणबीर कपूर ने 10वीं के एग्जाम खत्म होने के बाद पहली बार ‘आ अब लौट चलें’ के सेट पर काम किया था. इस फिल्म को रणबीर के पिता ऋषि कपूर ने डायरेक्ट किया था और उन्होंने मूवी में असिस्टेंट डायरेक्टर का रोल निभाया था. इसके बाद वो फिल्म मेकिंग की पढ़ाई करने के लिए न्यूयॉर्क चले गए और वहां पर उन्होंने दो शॉर्ट फिल्में बनाईं.
सेट पर पोंछा लगाते थे रणबीर कपूर
एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि जब साल 2005 में वो मुंबई लौटे तो उस वक्त अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म ‘ब्लैक’ की शूटिंग हो रही थी. इस फिल्म में रणबीर असिस्टेंट डायरेक्टर बनकर आए. रणबीर ने कहा था, “मैं 21 घंटे सेट पर काम करता था. मैंने सेट पर पोंछा लगाने से लेकर लाइट फिक्स करने तक का काम किया है. पिटता भी था और गालियां भी खाता था, लेकिन हर दिन कुछ न कुछ सीखने के लिए मिलता था. लेकिन मेरा मकसद सिर्फ इतना था कि भंसाली सर मुझे अपनी किसी फिल्म में लीड रोल ऑफर कर दें.”
रणबीर का करियर
रणबीर कपूर ने साल 2007 में आई फिल्म ‘सांवरिया’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन ये फिल्म फ्लॉप रही पर रणबीर का टॉवेल वाला सीन सुर्खियों में आ गया था. हालांकि रणबीर कपूर को इस फिल्म के लिए बेस्ट मेल डेब्यू की कैटेगरी में अवॉर्ड मिला था. इस मूवी में रणबीर एक आवारा के रोल में थे. एक इंटरव्यू के वक्त रणबीर ने अपने रोल को लेकर कहा था कि ये किरदार उनके दादा के आइकॉनिक ‘आवारा’ के रोल को ट्रिब्यूट था. इसके बाद रिलीज हुई फिल्म ‘बचना ए हसीनों’. ये फिल्म भी कुछ खास तो नहीं चली, लेकिन जब साल 2009 में ‘वेक अप सिड’ आई, तब रणबीर कपूर की एक्टिंग की सराहना हुई और यहां से उनको पहचान मिली.
रणबीर कपूर नेटवर्थ
नेट वर्थ की बात करें तो लाइव मिंट के अनुसार रणबीर कपूर 345 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं. वो एक फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. रणबीर के कार कलेक्शन की बात करें उनके पास मर्सिडीज बेंज GL, रेंज रोवर, ऑडी RS7, लैंड क्रूजर, रॉल्स रॉयस, BMW X6 जैसी बेहतरीन कारें हैं. एक्टर बांद्रा में जहां रहते हैं, उस फ्लैट की कीमत 35 करोड़ रुपये है, इसके अलावा पुणे में उनका 13 करोड़ का अपार्टमेंट भी है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.