सैमसंग गैलेक्सी के मोस्ट अवेटेड सीरीज 22 जनवरी को मार्केट में लॉन्च होने वाली है. सैमसंग ने इस सीरीज का प्री-रिजर्वेशन शुरू किया हुआ है. अगर आप इस फोन को लेना चाहते हैं तो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से पहले ही बुक कर सकते हैं. इसके एक्सचेंज ऑफर में आपको बढ़िया डील मिल रही है. इसमें आप 5000 रुपये तक का स्पेशल बेनिफिट भी हासिल कर सकते हैं. इस फोन में आपको पिछली सीरीज की तुलना में और भी बेहतर फीचर्स, कैमरा क्वालिटी और बैटरी बैकअप मिल सकता है. आइए अपकमिंग फोन की पूरी डिटेल्स पर नजर डालते हैं.
सैमसंग गैलेक्सी S25 की एक्सपेक्टेड कीमत
स्टैंडर्ड गैलेक्सी S25 के बेस मॉडल 12GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन की शुरुआती कीमत 84,999 रुपये होने की संभावना है. वहीं 12GB रैम और 512GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 94,999 रुपये हो सकती है. पिछली सीरीज सैमसंग गैलेक्सी S24 के 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल की शुरुआती कीमत 74,999 रुपये थी.
गैलेक्सी S25+ के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1,04,999 रुपये हो सकती है. संभावना है कि 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले हाई-एंड वेरिएंट की कीमत 1,14,999 रुपये हो सकती है.
सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इंवेट की लाइव स्ट्रीमिंग
सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 22 जनवरी रात 11:30 बजे से शुरू हो जाएगा. आप इस इवेंट को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं.
सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के फीचर्स
अपकमिंग फोन टाइटेनियम फ्रेम के साथ आ सकता है. स्मार्टफोन में आपको 6.9 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है. सैमसंग गैलेक्सी S24 के कैमरा क्वालिटी देखकर अब अपकमिंग S25 सीरीज से कैमरे को लेकर सभी की उम्मीदें बढ़ गई हैं. संभावना है कि इस फोन में आपको बेहतर कैमरा सेटअप देखने को मिले. इस फोन में प्राइमरी कैमरा 200 मेगापिक्सल हो सकता है. सेकंडरी कैमरा 100 मेगापिक्सल, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिल सकता है. फोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिल सकती है. जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.