बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे हमलावर शरीफुल से जुड़ी नई जानकारी सामने आ रही हैं. वह पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ हो रही है. उसे लेकर ये जानकारी भी सामने आई है कि अगर कबूतर की बीट न होती है वह अपने मंसूबे में कामयाब हो जाता है.
सैफ पर हमला गुरुवार तड़के हुआ था. घर में घुसकर उनपर चाकू से वार किया गया. घटना में सैफ घायल हो गए. उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
अन्य फ्लैट में घुसने की कोशिश
आरोपी शरीफुल ने पुलिस को बताया, सैफ के घर में घुसने से पहले उसने उसी इमारत में एक अन्य फ्लैट में घुसने का प्रयास किया था. पुलिस ने कहा कि सैफ पर हमला करने से पहले उसने एक्टर के घर की रेकी की थी. उसने 15 जनवरी की रात को हमला करने की योजना बनाई. बांद्रा और खार से होते हुए 16 जनवरी को वह सतगुरु शरण पहुंचा, जहां सैफ अली खान करीना कपूर खान और परिवार के साथ रहते हैं.
सीसीटीवी कैमरे में कैद होने से बचने के लिए शरीफुल खार की कई गलियों से गुजरा और आखिरकार अभिनेता की 13 मंजिला इमारत तक पहुंच गया. उसने पुलिस को बताया कि उसे यह काफी आलीशान लगा और उसने हमला करने का फैसला किया. वह बगल की इमारत के परिसर की चार फुट ऊंची दीवार फांदकर इमारत में दाखिल हुआ था.
पाइपलाइन से ऊपर चढ़ा
शरीफल जब सतगुरु शरण में दाखिल हुआ तब वहां का चौकीदार झपकी ले रहा था. 12 फीट ऊपर चढ़ने के लिए शरीफल ने बिल्डिंग परिसर में पड़ी एक सीढ़ी का इस्तेमाल किया. फिर पाइपलाइन से ऊपर चढ़ा.
चूंकि इमारत की चौथी मंजिल पर डक्ट कबूतर की बीट से ढका हुआ था, वह उससे बाहर निकल गया और इमरजेंसी वाली सीढ़ी से 7वीं मंजिल पर चढ़ गया. तभी छठी मंजिल पर लगे एकमात्र सीसीटीवी कैमरे में उसकी तस्वीर कैद हो गई.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 7वीं मंजिल पर वह बाथरूम की खिड़की से अभिनेता के फ्लैट में चढ़ने के लिए फिर से डक्ट में घुस गया. जांच से पता चला कि 16 जनवरी को सुबह 2.30 बजे सतगुरु शरण बिल्डिंग में अभिनेता के 11वीं मंजिल के अपार्टमेंट से भागने के बाद, वह पहली मंजिल से 12 फीट नीचे जमीन पर कूद गया.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.