कांकेर में भालू का आतंक, पिता – पुत्र पर किया हमला, मौके पर मौत छत्तीसगढ़ By Nayan Datt On Jan 18, 2025 भानुप्रतापपुर। कांकेर में भालू के आतंक है से लोग आए दिन परेशान रहते हैं पर बार – बार भालू के आतंक ने दो लोगो की मौत का कारण बन गया। मामला भानुप्रतापपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम डोंगरकट्टा का है। जिसमें भालू के हमले से दो लोग घायल हो गए तो वहीं दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई ,जब इसकी सूचना वन विभाग को मिली तो वन विभाग की टीम मृतक बॉडी लेने जा रहे थे। इसी दौरान भालू ने फिर हमला किया जिससे वनकर्मी घायल हो गए जिसे तुरंत इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों मृतक शंकरलाल दर्रो और सुकलाल दर्रो रिश्ते में पिता पुत्र थे। डोगरकट्टा के चार ग्रामीण लकड़ी के लिए जंगल जा रहे थे। इसी दौरान भालू ने हमला कर दिया। भालू इतना भयानक था की दो लोगों को बचने का मौका नहीं मिला और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई, वहीं दो ग्रामीण घायल हो गए हैं। भालू के आतंक को देखते हुए पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है। यह भी पढ़ें पेशे से वकील, पार्टी के कर्मठ सिपाही… किरण सिंह देव का… Jan 17, 2025 छत्तीसगढ़ ने स्वच्छ पर्यावरण और नेट जीरो एमिशन के लक्ष्य को… Jan 17, 2025 छत्तीसगढ़: नारायणपुर में नक्सल अटैक, सर्च ऑपरेशन पर निकले 2… Jan 17, 2025 Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.