महाकुंभ 2025 में कई ढेरों साधु-संत पहुंचे हैं. इनमें से कई साधु ऐसे हैं जो कि अपनी खासियत के चलते खूब ट्रेंड कर रहे हैं. पहले चिमटे वाले बाबा जी, फिर मस्क्यूलर बाबा और अब वायरल हुए हैं कांटे वाले बाबा. ऐसे अनोखे बाबाओं से बात करने के लिए कई लोग और मीडिया कर्मी भी पहुंच रहे हैं. लेकिन कांटे वाले बाबा तो एक रिपोर्टर के सवाल से ऐसा बौखलाए कि उसे थप्पड़ ही जड़ दिया.
इन बाबा की खासियत ये है कि कांटे की सेज पर लेटकर आराम करते हैं और कांटे ही ओढ़ते हैं. कांटे वाले बाबा का अब एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो एक रिपोर्टर से नाराज होकर उसको थप्पड़ लगाते दिखे. दरअसल, एक रिपोर्टर ने कांटे वाले बाबा से बात की. उसने एक सवाल किया कि बाबा जी ये कांटे असली हैं या नकली?
इस सवाल को सुनकर बाबा को गुस्सा आ गया और उन्होंने पहले तो रिपोर्टर का कॉलर पकड़कर खींचा. फिर कहा कि कांटों पर बैठकर देखो. साथ ही नाराजगी में बाबा ने रिपोर्टर को एक थप्पड़ भी जड़ दिया. वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोग इस पर कई तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं.
रमेश कुमार मांझी उर्फ कांटे वाले बाबा लगभग 40-50 सालों से कांटों पर लेटते आ हे हैं. सालों से ऐसा करते आ रहे रमेश कुमार मांझी महाकुंभ में भी अपने इस अनोखे काम के लिए चर्चा में हैं. लेकिन जब रिपोर्टर को थप्पड़ जड़ने वाला उनका वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने भी प्रतिक्रिया दी.
एक यूजर ने लिखा- और छेड़ो बाबा को. दूसरे ने लिखा- ये कैसी साधना है कि किसी को भी थप्पड़ मार दो. तीसरे ने लिखा- लो भाई, आ गया मजा? एक अन्य यूजर ने लिखा- इस तरह किसी की भावनाओं को आहत नहीं पहुंचाना चाहिए.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.