मध्य प्रदेश के भोपाल से सटे बेरसिया में गुरुवार आधी रात को पार्वती नदी पर बना पुल क्रैक होकर धंस गया. हादसे के बाद पुल पर वाहनों की आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया है. यह पुल बेरसिया-नरसिंहगढ़ रोड पर स्थित है. घटना की जानकारी मिलते ही बैरसिया एसडीम सहित पीडब्ल्यूडी के अफसर मौके पर पहुंचे और पुल का निरीक्षण किया है. पुल 49 साल पुराना है और काफी जर्जर हो चुका है.
निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने निर्णय लिया है कि मरम्मत किए जाने तक पुल पर पूरी तरह से आवाजाही बंद रहेगी. इस मार्ग से भोपाल जिले के बेरसिया और राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है. इसके लिए वैकल्पिक मार्गो से आवाजाही की व्यवस्था की गई है. पुल पर भारी वाहनों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है.
49 साल पुराना है पुल
इस पुल का निर्माण 1976 में हुआ था. इसकी उम्र लगभग 49 साल की हो चुकी है. यानी क्रैक हुआ पुल उस दौर में बनने वाले पुलों की औसत आयु पर पहुंच चुका है. अभी शुरुआती जांच में पुल की मरम्मत में कमी की बात भी सामने आई है.पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद बेरसिया के पास रुनहा जोड़ पर नजीराबाद थाने का पुलिस बल तैनात किया गया है ओर नो एंट्री पॉइंट लगाया गया है. ताकि क्षतिग्रस्त पुल पर कोई वाहन ना जा सके.
दो जिलों को जोड़ता है पुल
पुल के क्षतिग्रस्त होने पर एसडीएम ने एमपीआरडीसी के संभागीय प्रबंधक को पत्र भी लिखा. अब एमपीआरडीसी की टीम मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त पुल की जांच करेगी. यह पुल दो जिलों भोपाल और राजगढ़ को इलाकों को जोड़ता है. इस पुल के धंसने से क्षेत्रीय लोगों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ेंगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि 49 साल पुराना यह पुल बेरसिया और नरसिंहगढ़ को आपस में जोड़ता है. इस पुल से सैकड़ों वाहन होकर गुजरते हैं. एमपीआरडीसी की टीम शुक्रवार को पुल का निरीक्षण करेगी. पुल पर आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.