छिंदवाड़ा में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कुएं में गिरी मिट्टी, 48 घंटे बाद निकाले गए तीनों मजदूरों के शव मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Jan 16, 2025 छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में पुलिस, प्रशासन के बीते 48 घण्टों के अथक प्रयासों के बाद खूनाझिर खुर्द में कुएं में धंसे तीनों मजदूरों के शव निकाल लिए गए हैं। पुलिस द्वारा मजदूरों के शव को जिला अस्पताल पीएम के लिए भेजा गया है। जिसके बाद उन्हें उनके गृह ग्राम बुधनी रवाना किया जाएगा। बता दें कि मंगलवार दोपहर के समय कुएं की खुदाई कर रहे 3 मजदूर मलबे में दब गए थे। यह भी पढ़ें स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स का गोरख धंधा, 4 युवती… Jan 16, 2025 प्रदेश में तीसरी बार गिरेगा मावठा.. इन हिस्सों में अगले दो… Jan 16, 2025 महाकुंभ में उमड़ी भीड़ ने बढ़ाई रेलवे की चिंता…अब एक ट्रेन… Jan 16, 2025 उसके बाद प्रशासन एनडीआरएफ की टीम ने लगातार मजदूर को निकालने के लिए रेस्क्यू किया। लेकिन अथक प्रयास के बाबजूद भी तीनों मजदूरों ने बुधवार सुबह तड़प – तड़प कर मौत के काल मे समाहित हो गए। हालांकि सीएम मोहन यादव मृतकों के परिजनों को चार – चार लाख रुपए देने की घोषणा कर चुके हैं। इस घटना के बाद मृतकों के परिवार में मातम पसर गया है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.