बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला हुआ है. सैफ बांद्रा के सतगुरु शरण में रहते हैं. उनके घर में सुबह करीब 3 बजे चोर घुस गया था. उसने उनपर वार किया. सैफ अली खान पर चाकू से 6 वार किए गए, जिसमें से 2 गहरे थे. हमले के बाद सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी स्थिति कैसी, इसपर अस्पताल ने जानकारी दी है.
लीलावती अस्पताल के सीईओ नीरज उत्तमानी ने कहा, सैफ के शरीर पर कुल छह घाव थे और उनमें से दो गहरे थे. उनकी रीढ़ की हड्डी के पास एक घाव है. हम उनका इलाज कर रहे हैं. न्यूरोसर्जन नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन लीना जैन और एनेस्थेटिस्ट निशा गांधी उनका इलाज कर रहे हैं.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. क्राइम ब्रांच की टीम ने 3 कर्मचारियों को हिरासत में लिया है. क्राइम ब्रांच की टीम तीनों कर्मचारियों को पूछताछ के लिए ले गई है. तीनों सैफ की इमारत की सुरक्षा में तैनात थे. पुलिस ने सैफ अली खान के घर में काम करने वाले और सुरक्षा का काम करने वाले लोगों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए हैं.
घटना पर अभिनेता सैफ अली खान की टीम ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है. उसने सैफ के आवास पर चोरी के प्रयास की पुष्टि की है. फिलहाल अस्पताल में उनकी सर्जरी चल रही है. उन्होंने मीडिया और प्रशंसकों से धैर्य बनाए रखने का अनुरोध किया है.
सीसीटीवी और आसपास के इमारतों की जांच
पुलिस सैफ अली खान की बिल्डिंग के सीसीटीवी और आसपास की बिल्डिंगों के सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है. हमलावर कौन था, कहां से आया था और हमले का मकसद क्या था, इसकी जानकारी अभी तक पुलिस को नहीं मिल पाई है. रात में कुल 7 सिक्योरिटी गार्ड सैफ के घर में तैनात थे. घर के अंदर जाने के लिए 3 अलग-अलग गेट हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.