मशरूम की खेती से बदली महिला की किस्मत… बेटे को बनाया इंजीनियर, रोज कमा रही हजारों रुपये, 500 महिलाओं को दे रही ट्रेनिंग

बिहार के भागलपुर की एक महिला ने मशरूम की खेती कर न सिर्फ अपनी बल्कि अपने पूरे परिवार की किस्मत पलट दी. एक वक्त ऐसा था, जब महिला के पास माचिस खरीदने तक के पैसे नहीं थे. आज मशरूम की खेती करके महिला ने अपने बेटे को इंजीनियर बनाया और हर महीने 60 हजार से ज्यादा का मुनाफा कमा रही हैं. महिला का नाम शिला देवी है, जिन्हें बिहार में कृषि विभाग से सहयोग मिला.

अब शिला देवी 500 से ज्यादा महिलाओं को मशरूम उत्पादन की ट्रेनिंग भी दे रही हैं. कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण के परियोजना निदेशक प्रभात कुमार के सहयोग से उन्होंने मशरूम उत्पादन 5 साल पहले शुरू किया था. उस वक्त शिला देवी की आर्थिक स्थिति ऐसी थी कि एक वक्त के खाने के लिए भी सोचना पड़ता था. उनका पति मजदूरी करता था और दोनों के चार बच्चे हैं. ऐसे में शिला देवी ने मशरूम उत्पादन शुरू किया.

60 हजार रुपये महीने कमा रहीं

शिला देवी ने मशरूम उत्पादन से शुरुआत में थोड़े-थोड़े पैसे जमा शुरू किए. फिर मशरूम से कई प्रोडक्ट जैसे- मशरूम बड़ी, मशरूम अचार , मशरूम रसकदम तैयार करने लगीं. शिला देवी का नाम मशरूम दीदी पड़ गया. फिर शिला को कहलगांव एनटीपीसी में हर क्वार्टर से मशरूम के आर्डर मिलने लगे. मेले में स्थान मिलने लगा. ऐसे में उनकी आय बढ़ती गई. उन्होंने बड़े बेटे का एडमिशन कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में कराया. अब वह खुद भी 60 हजार रुपये महीना कमा रही हैं और बाकी महिलाओं को भी प्रेरित किया.

शिला के पति करते हैं मजदूरी

शिला देवी ने कहा, “मशरूम के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी. पति मजदूरी करते थे और हम घर मे खाना बनाते थे. फिर एक अधिकारी ने इसके बारे में बताया तो हमने एक ग्रुप बनाकर 25 महिलाओ को जोड़ा. फिर ATMA से समस्तीपुर ट्रेनिंग के लिए भेजा गया. मशरूम की 7 दिन ट्रेनिंग ली और एक किलोग्राम बीज भी मिले. जब हमने बीज लगाया तो लोग हमें पागल कहने लगे. जब मशरूम उत्पादन हुआ. तब सब को यकीन हुआ. फिर मैंने ATMA (AGRICULTURAL TECHNOLOGY MANAGEMENT AGENCY) से कई महिलाओं को बीज उपलब्ध कराए.

कैसे होता है मशरूम उत्पादन?

शिला देवी ने बताया कि मशरूम को सुखाकर उसको पीसकर पाउडर बनाते हैं. उससे बड़ी, पापर, रसकदम अचार बनाते हैं. मशरूम का पाउडर बनता है. उसे गर्म दूध में पीने से शरीर में फुर्ती आती है. शिला का एक लड़का इंजीनियरिंग है और एक बेटी B.A कर रही है. दूसरा बेटा BSC कर रहा है. शिला देवी ने बताया कि वह मशरूम के पकोड़े बेचकर एक दिन में 18 हजार रुपये कमा लेती हैं.

पिछले सात सालों से चल रहा काम

ATMA के परियोजना निदेशक प्रभात कुमार ने शिला देवी की सराहना करते हुए बताया कि ATMA की ओर से 5 से 7 सालों से मशरूम उत्पादन और विपणन विषय पर ट्रेनिंग दी जा रही है और महिलाओं को उद्यमी बनाने की कोशिश की जा रही है. शिला देवी को हमने राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा में ट्रेनिंग के लिए भेजा था. शिला देवी ने मशरूम उत्पादन शुरू किया और अपनी आर्थिक स्थिति को देखते हुए खुद ही विपणन भी करने लगीं. स्थानीय घरेलू महिलाओं को भी ट्रेनिंग दी, जिससे उनकी किस्मत बदली और अब अच्छा मुनाफा हो रहा है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     भारत को समझना है तो यहां के अध्यात्म को समझना होगा…ISKCON मंदिर के उद्घाटन में बोले PM मोदी     |     मशरूम की खेती से बदली महिला की किस्मत… बेटे को बनाया इंजीनियर, रोज कमा रही हजारों रुपये, 500 महिलाओं को दे रही ट्रेनिंग     |     दिल्ली-NCR में फिर लौटा पाबंदियों का दौर, ग्रैप-4 लागू; जानें क्या-क्या रहेगा बंद और खुला     |     शीशमहल को लेकर कथनी-करनी में फर्क पर क्या बोलीं आतिशी? ED-CBI पर कह दी ये बात     |     यमुना एक्सप्रेस-वे पर बढ़ीं सुविधाएं, मौत की खबरों पर लग गया विराम; आंकड़े कह रहे हैं कहानी     |     कांग्रेस के पुराने मुस्लिम चेहरे नदारद, दिल्ली के बदले हुए माहौल में कैसे मुसलमानों का दिल जीतेगी?     |     बिहार में दही-चूड़ा के बहाने बदल रही सियासी फिजा, पशुपति पारस के घर पहुंचे लालू यादव     |     मोहन भागवत पर बोलते-बोलते इंडियन स्टेट पर बोल गए राहुल, BJP का पलटवार     |     कांग्रेस ने कैसे बदला अपने मुख्यालय का पता…नहीं तो होता दीन दयाल उपाध्याय मार्ग     |     मायावती के जन्मदिन पर अब दिखे दूसरे भतीजे ईशान आनंद, क्या करेंगी राजनीति में लॉन्च?     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें