बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान ने अपनी ज्यादातर फिल्मों में शर्ट किसी ना किसी सीन में उतारी है. ऐसा भी कहा जाता है कि सलमान को शर्ट उतारने का बहाना चाहिए. सलमान की वजह से इंडस्ट्री में शर्टलेस होने का ट्रेंड भी बन गया था. सलमान शर्टलेस इसलिए भी होते थे क्योंकि उनकी जबरदस्त बॉडी भी है और आज भी उनकी फिजिक कमाल की है. लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया था कि बॉलीवुड में शर्टलेस होने का ट्रेंड सलमान ने नहीं बल्कि दूसरे स्टार लेकर आए थे.
कपिल शर्मा के शो में शत्रुघ्न सिन्हा कई बार आ चुके हैं. एक एपिसोड में शत्रुघ्न सिन्हा के साथ धर्मेंद्र भी आए थे. यहां शत्रुघ्न जी से पूछा गया कि फिल्म इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम एक्टर आपके समय में कौन रहे हैं? इसपर शत्रुघ्न सिन्हा ने धर्मेंद्र का नाम लिया और उनकी खूबियां भी बताईं.
धर्मेंद्र इंडस्ट्री में लाए थे शर्टलेस होने का ट्रेंड
कपिल शर्मा के शो में शत्रुघ्न सिन्हा आते हैं और ढ़ेरों किस्से सुना जाते हैं. लेकिन जब कपिल ने उनसे उनके दौर के सबसे अट्रैक्टिव और हैंडसम एक्टर के बारे में पूछा. इसपर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था, ‘मुझे तो धर्मेंद्र लगते थे. क्या बॉडी थी, क्या सुंदर चेहरा था और क्या एक्टिंग करते थे. अरे भई सलमान को तो आप लोग अब जानते हैं लेकिन सबसे पहले शर्टलेस होने का ट्रेंड जिसने शुरू किया वो धर्मेंद्र हैं.’
इसपर धर्मेंद्र ने कहा था, ‘उसके पीछे का एक परपस था, मैंने बॉडी दिखाने के लिए नहीं उतारी थी. वो लीला जी एक बैगर का रोल कर रही थीं सीन में मैं दारू पीकर आता हूं तो मेरे दिमाग में आया और मैंने प्रोड्यूसर से कहा कि अगर मैं शर्ट उतारकर इनको पहना दूंगा तो कैसा लगेगा? तो वो खुश हो गए कि अरे मेरा तो सीन बन गया ऐसा ही करो. मैंने शर्ट उतारी तो लोगों को अच्छा लगा, तो फिल्म शिकार में भी शर्ट उतार दी. फिर डायरेक्टर कोई ना कोई सीन डाल देता कि मुझे शर्ट उतारनी पड़ती थी.
शत्रुघ्न सिन्हा और धर्मेंद्र की फिल्में
शत्रुघ्न सिन्हा जब फिल्म इंडस्ट्री में आए उसके लगभग 9 साल पहले से धर्मेंद्र इंडस्ट्री में एक्टिव थे. इनकी दोस्ती आज भी काफी अच्छी है जो अक्सर दिख ही जाती है. धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा ने साथ में ‘जीने नहीं दूंगा’, ‘लोहा’, ‘आग ही आग’, ‘जलजला’, ‘गंगा तेरे देश में’, ‘हम से ना टकराना’, ‘तीसरी आंख’, ‘शहजादा’, ‘दोस्ताना’ जैसी फिल्मों में साथ नजर आए. इन्होंने साथ में ज्यादातर एक्शन-थ्रिलर फिल्में की हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.