आसान नहीं होगा 2025 में आईटीआर फाइल करना, 2024 में इनकम टैक्स ने बदल दिए हैं ये 15 नियम

हर साल की तरह यह साल भी खत्म होने जा रहा है. अब नए साल के बिगुल बजने में सिर्फ 2 दिन बचे हैं. इस बिगुल के साथ नए साल में आईटीआर फाइल करने वाले टैक्सपेयर्स के टेंशन की घंटी भी बजनी शुरू हो जाएगी. क्योंकि 2024 में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्स से जुड़े कई नियमों में बदलाव किया है, तो अगर आप 2025 में आईटीआर फाइल करने वाले हैं तो आपको इन नियमों के बारे में अभी जान लेना चाहिए, ताकि जब टिक-टिक के साथ आईटीआर फाइलिंग की लास्ट डेट नजदीक आनी शुरू हो जाए तो आपको परेशानी ना हो.

साल 2024 में इनकम टैक्स कानून में महत्वपूर्ण बदलाव हुए, जो जुलाई 2024 में पेश किए गए यूनियन बजट के कारण संभव हुआ. अप्रैल से जून 2024 के बीच हुए आम चुनावों के चलते यह बजट मध्य वर्ष में पेश किया गया. इन बदलावों का असर वित्तीय वर्ष 2024-25 की इनकम टैक्स कैलकुलेशन और जुलाई 2025 में इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइलिंग पर पड़ेगा. इसलिए चलिए उन बदलाओं पर नजर डालते हैं जो टैक्सपेयर्स की टेंशन बढ़ाने जा रहे हैं.

1. टैक्स स्लैब्स में हुआ बदलाव

सरकार ने नए टैक्स रिजीम के तहत इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव किए. इस बदलाव से वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए टैक्सपेयर्स को 17,500 रुपए तक की बचत हो सकती है.

नए स्लैब (₹) टैक्स दरें (%)
₹0-3,00,000 0%
₹3,00,001-7,00,000 5%
₹7,00,001-10,00,000 10%
₹10,00,001-12,00,000 15%
₹12,00,001-15,00,000 20%
₹15,00,001 और उससे ऊपर 30%

2. स्टैंडर्ड डिडक्शन में हुई वृद्धि

नए टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा 50,000 रुपए से बढ़ाकर 75,000 रुपए कर दी गई है. पारिवारिक पेंशनधारकों के लिए यह सीमा 15,000 रुपए से बढ़ाकर 25,000 रुपए की गई है.

3. एनपीएस योगदान पर बढ़ा डिडक्शन

अब नए टैक्स रिजीम के तहत एनपीएस में नियोक्ता के योगदान पर 14% तक डिडक्शन का दावा किया जा सकता है. पहले यह सीमा 10% थी. यह क्लेम इनकम टैक्स के सेक्शन 80CCD(2) के तहत किया जा सकता है.

4. एलटीसीजी और एसटीसीजी पर नई दरें

  • शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन (एसटीसीजी): इक्विटी और इक्विटी-ओरिएंटेड म्यूचुअल फंड्स पर 20%
  • लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (एलटीसीजी): सभी संपत्तियों पर 12.5%

5. होल्डिंग अवधि में बदलाव

कैपिटल गेन को लॉन्ग टर्म या शॉर्ट टर्म के रूप में डिफाइन करने के लिए होल्डिंग अवधि को दो कैटेगरी में सीमित किया गया है.

  • लिस्टेड एसेट के लिए: 12 महीने
  • अनलिमिटेड सिक्योरिटीज के लिए: 24 महीने

6. टीडीएस दरों का रेशनलाइजेशन

  • कुछ इनकम पर टीडीएस दरों को पहले से आसान किया गया है.
  • बीमा पॉलिसी पर भुगतान: 2% (1 अक्टूबर 2024 से)
  • किराए पर भुगतान: 2% (1 अक्टूबर 2024 से)
  • ई-कॉमर्स ऑपरेटर्स द्वारा भुगतान: 0.1%

7. टीडीएस/टीसीएस क्रेडिट का दावा

अब कर्मचारी अन्य आय सोर्स या खर्च पर डिडक्ट हुए टीडीएस/टीसीएस का क्रेडिट लेकर अपने वेतन पर काटे गए टीडीएस को कम कर सकते हैं.

8. टीसीएस क्रेडिट का लाभ

अब माता-पिता अपने बच्चों के विदेशी शिक्षा शुल्क पर लगाए गए टीसीएस का क्रेडिट अपने नाम पर ले सकते हैं. यह नियम 1 जनवरी 2025 से लागू होगा.

9. शेयर बायबैक पर टैक्स

अब शेयर बायबैक से प्राप्त राशि पर व्यक्तिगत धारकों द्वारा स्लैब दरों के अनुसार टैक्स लगाया जाएगा. यह नया कानून 1 अक्टूबर, 2024 से लागू हो गया है. संशोधित कानून से उन व्यक्तियों की इनकम पर टैक्स की देयता बढ़ने की संभावना है, जिनकी आय पर 30% टैक्स स्लैब दर से टैक्स लगता है. हालांकि, जिन व्यक्तियों की आय पर 20% से कम टैक्स लगता है, उन्हें लाभ होने की संभावना है. उन्हें शेयरों की खरीद से होने वाली बिक्री आय पर कम कर देना होगा. 30 सितंबर, 2024 तक, कंपनी (जिसने शेयर वापस खरीदे) ने शेयरों की खरीद पर 20% की दर से डीडीटी (लाभांश वितरण कर) का भुगतान किया, साथ ही 12% का अधिभार और 4% का उपकर भी दिया.

10. लक्जरी वस्तुओं पर टीसीएस

10 लाख रुपए से अधिक मूल्य की लक्जरी वस्तुएं खरीदने पर टीसीएस देना होगा. यह नियम 1 जनवरी 2025 से लागू होगा. यानी अगर आप लक्जरी समान खरीदने की सोच रहे हैं तो यह टैक्स आपकी जेब पर सीधा असर डालने जा रहे हैं.

11. संपत्ति बिक्री पर टीडीएस में संशोधन

50 लाख रुपए से अधिक के संपत्ति लेनदेन पर टीडीएस कुल राशि पर कटेगा, भले ही किसी एक विक्रेता का हिस्सा ₹50 लाख से कम हो.

12. आरबीआई फ्लोटिंग रेट बॉन्ड्स पर टीडीएस

10,000 रुपए प्रति माह से अधिक ब्याज आय पर टीडीएस काटा जाएगा. यह एक अक्टूबर 2024 से लागू हो चुका है.

13. विवाद से विश्वास योजना 2.0

यह योजना टैक्सपेयर्स और इनकम टैक्स विभाग के बीच चल रहे मुकदमों को सुलझाने के लिए पेश की गई है, जिसे 1 अक्टूबर 2024 से लागू किया जा चुका है.

14. आधार नामांकन नंबर का उपयोग नहीं

आधार नामांकन संख्या अब इनकम टैक्स रिटर्न और पैन आवेदन में उपयोग नहीं की जा सकती. 2017 में इसे अनिवार्य किया गया था, लेकिन 2024 के पूर्ण बजट में सरकार ने इसे फिर से हटा दिया है.

15. पुराने आईटीआर खोलने की समय सीमा में संशोधन

50 लाख रुपए से अधिक आय वाले मामलों में अब इनकम टैक्स विभाग केवल 5 वर्षों तक पुराने आईटीआर खोल सकता है, जो पहले 10 वर्ष थी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     पीथमपुर में नहीं जलेगा यूनियन कार्बाइड का कचरा…विरोध के बाद मोहन सरकार का फैसला     |     उज्जैन: ‘सिया के राम’ की ‘सीता’ ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, भस्म आरती में हुईं शामिल, बोली- यहां आकर धन्य हो गई     |     दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट, केजरीवाल के खिलाफ लड़ेंगे प्रवेश वर्मा     |     वोकल फॉर लोकल को दें बढ़ावा… ट्वीड जैकेट और मफलर पहन CM पुष्कर सिंह धामी ने की अपील     |     कानपुर: 6 महीने तक बालिग होने का किया इंतजार, फिर प्रेमी के घर पहुंच गई युवती; पुलिस ने थाने में कराई शादी     |     लखनऊ नगर निगम दे रहा है सस्ते में फ्लैट खरीदने का मौका, केवल 208 बचे, ऐसे करें अप्लाई     |     नक्सलियों से जवान को छुड़ाया, पत्रकार के हौसले का 3 साल पुराना Video…कौन थे मुकेश चंद्राकर?     |     UP: कौन हैं IPS गणेश साहा, जिनके खिलाफ BJP के 8 विधायकों ने खोला मोर्चा, CM से करेंगे शिकायत     |     बाप रे! ऐसा गुस्सा… स्टार्ट नहीं हुई स्कूटी तो जला डाला, बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड, पुलिस तलाश रही गाड़ी मालिक     |     जिसे किसी ने नहीं पूछा, उसे मोदी ने पूजा…ग्रामीण भारत महोत्सव में बोले PM मोदी     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें