बर्फबारी का मजा पड़ा भारी…हिमाचल और कश्मीर में सड़कें बंद, 5,000 पर्यटकों को पुलिस ने किया रेस्क्यू

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में इस समय जमकर बर्फबारी देखने को मिल रही है. इस बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. पर्यटकों ने लिए बर्फबारी मजे से ज्यादा सबब बनता जा रहा है. कुल्लू जिले में शुक्रवार को भारी बर्फबारी के बीच सोलंग नाला में करीब 5,000 यात्री फंस गए. इसके साथ ही 1000 गाड़ियां भी फंसी रही, पुलिस ने अपनी टीम के साथ सभी पर्यटकों को बाहर निकाला.

कुल्लू पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि ताजा बर्फबारी के कारण लगभग 1000 पर्यटक और अन्य वाहन सोलंग नाला में फंस गए थे. इन वाहनों में लगभग 5000 पर्यटक सवार थे. वाहनों और पर्यटकों को कुल्लू पुलिस ने बचा लिया है और सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. बचाव अभियान अभी भी जारी है.

कश्मीर में शुरू हुई बर्फबारी

पश्चिमी विक्षोभ के कारण से मैदानी इलाकों समेत कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई. ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह बर्फबारी शुरू हुई, जबकि श्रीनगर समेत मैदानी इलाकों में दोपहर बाद बर्फबारी हुई. श्रीनगर शहर में तीन इंच बर्फबारी दर्ज की गई. श्रीनगर के अलावा गांदरबल, अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा जिलों के मैदानी इलाकों में भी सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई.

कश्मीर में बर्फबारी के बीच फंसे 2000 वाहन

बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह राजमार्ग और मुगल रोड भी बंद हो गया है. श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी यातायात प्रभावित हुआ, जिससे लगभग 2,000 वाहन फंसे रहे. इसको लेकर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि बर्फ हटाने की कोशिश की जा रही है.

उन्होंने आगे लिखा मैंने आज जम्मू से श्रीनगर तक कार चलाई. बनिहाल से श्रीनगर तक लगातार बर्फबारी हो रही थी. हालात काफी खतरनाक थे. मैं समझता हूं कि सुरंग और काजीगुंड के बीच लगभग 2000 वाहन फंसे हुए हैं. फंसे हुए वाहनों को निकालने के प्रयास जारी हैं.

हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट जारी

शुक्रवार को हिमाचल के छह जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई, जिनमें लाहौल-स्पीति, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला और किन्नौर शामिल हैं. मौसम विभाग ने बर्फबारी और शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मंडी, कुल्लू और चंबा के साथ-साथ इन इलाकों में 1 जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. आईएमडी ने निवासियों और यात्रियों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा- यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से पूरी तरह हट जाएगा रासायनिक कचरा     |     नए साल के पहले दिन खजराना गणेश का आशीर्वाद पाने उमड़े भक्त     |     उज्जैन के महाकाल से लेकर वाराणसी के अस्सी घाट तक… नए साल पर मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़     |     उज्जैन: पता नहीं बताने पर आंखों में झोंकी मिर्च, लोहे के डंडे से पीटा… चीखता रहा इंजीनियर     |     बहन से की छेड़छाड़ तो भाई ने लिया बदला, प्राइवेट पार्ट काट उतारा मौत के घाट, 8 महीने बाद हुआ गिरफ्तार     |     इंदौर में शांतिपूर्ण तरीके से हुआ नए साल का आगाज, पुलिस रही सतर्क, ड्रोन कैमरे से रखी गई नजर     |     पत्नी के साथ मनाना चाहता था नया साल, पत्नी ने मना किया तो पति ने उठाया खौफनाक कदम     |     बाबा महाकाल के दर्शन से नए साल की शुरुआत, भस्म आरती में उमड़े हजारों श्रद्धालु     |     भोपाल गैस त्रासदी : 40 साल बाद यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा आज रात के अंधेरे में भेजा जाएगा पीथमपुर     |     साल के पहले दिन खजराना में भक्तों का उमड़ा सैलाब, गणेश जी के दर्शन कर की सुख समृद्धि की कामना     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें