2 घंटे डाउन रहने के बाद चल गई IRCTC की वेबसाइट, कर सकते हैं टिकटों की बुकिंग टेक्नोलॉजी By Nayan Datt On Dec 26, 2024 IRCTC की वेबसाइट आज सुबह करीब दो घंटे के लिए ठप हो गई थी. मगर अब यह चल गई है. टिकटों की बुकिंग हो रही है. अब आप बिना किसी परेशानी के कितनी भी टिकट की बुकिंग करा सकते हैं. सुबह करीब 10 बजे के मेंटेनेंस के कारण साइट पर टिकट बुकिंग नहीं हो पा रही थी, जिसकी जानकारी IRCTC ने बयान जारी कर दी थी. यह भी पढ़ें सबकी छुट्टी कर देगा Apple का Foldable iPhone! सामने आया… Dec 29, 2024 नकली स्ट्राइक बंद तो नहीं करा रही YouTube चैनल? सामने आया… Dec 28, 2024 Instagram Broadcast चैनल कैसे काम करता है, क्या है सही… Dec 24, 2024 मगर इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सबसे बड़ी बात तो यह थी कि तत्काल टिकट बुकिंग के समय ही IRCTC की साइट ठप पड़ गई. IRCTC की सर्विस डाउन होने के बाद तत्काल टिकट कटाने वालों को खासा परेशानी हुई. सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर नाराजगी जाहिर की. IRCTC को टैग कर लोगों ने कई तरह के सवाल पूछे. सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं सवाल 10.11 बज गए, IRCTC की साइट नहीं खुल रही तत्काल बुकिंग का क्या 10 बजते ही साइट ठप Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.