बड़वाह पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले आरोपी को पकड़ा ,पूछताछ में हुए कई खुलासे मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Dec 20, 2024 खरगोन-बड़वाह। मध्यप्रदेश की बड़वाह पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक आरोपी को मुखबिर की सूचना पर नावघाट खेड़ी स्थित नर्मदा नदी किनारे से गुरुवार को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने 7 देशी पिस्टल व 3 देशी कट्टे कीमत करीब 2 लाख 40 हजार के जब्त किए हैं। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस थाने पर जिला पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने गुरुवार शाम को बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर की नावघाट खेड़ी स्थित नर्मदा नदी किनारे अवैध हथियारों की खरीद फरोक्त होने वाली है। जिस पर तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया और पुलिस टीम को मौके पर देखते हुए आरोपी भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया यह भी पढ़ें भिंड में बबूल का पेड़ काटने को लेकर फायरिंग, आरोपी फरार Jan 12, 2025 BSC की छात्रा ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, हुई मौत, किराए… Jan 12, 2025 सौरभ शर्मा मामले पर जीतू पटवारी ने जांच एजेंसियों पर उठाए… Jan 12, 2025 ग्राम सिगनूर थाना गोगांवा के 30 वर्षीय निवासी अरुण पिता अनोक सिंह सिकलीगर की तलाशी लेने पर उसके पास से पुलिस ने 7 देशी पिस्टल व 3 देशी कट्टे टोटल 10 फायर आर्म्स जिनकी कीमत लगभग 2 लाख 40 हजार रुपए को जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया है। आरोपी से हथियारों के संबंध मे और अधिक पूछताछ के लिए न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जाएगा। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.