भरी मेट्रो में युवक को गिराकर दो बंदों ने बेरहमी से पीटा, Delhi Metro का नया वीडियो वायरल दिल्ली/NCR By Nayan Datt On Dec 19, 2024 एक वक्त था, जब लोग दिल्ली मेट्रो में रीलबाजों की ऊटपटांग हरकतों से काफी परेशान थे. लेकिन अब लगता है कि दिल्ली मेट्रो धीरे-धीरे मार-कुटाई करने का अड्डा बनती जा रही है. मेट्रो में आए दिन कुछ न कुछ भयानक देखने को मिलता है. हालांकि, अब जो वीडियो सामने आया है, उसे देखकर आपको पिटने वाले पर दया और तमाशबीनों पर जमकर गुस्सा आएगा. वैसे, तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो दिल्ली मेट्रो के किस रूट का है और इसे कब रिकॉर्ड किया गया है, इसकी जानकारी तो नहीं है, लेकिन यात्रियों से खचाखच भरे कोच में अगर किसी पर इस तरह से कोई हमला करता है तो यह बेहद शर्मनाक है. यह भी पढ़ें दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट, केजरीवाल के खिलाफ… Jan 4, 2025 आतिशी के खिलाफ अलका लांबा… AAP के दिग्गजों को कितनी टक्कर दे… Jan 3, 2025 कांग्रेस ने CM आतिशी के खिलाफ अलका लांबा को उतारा, कालकाजी… Jan 3, 2025 वीडियो में आप देखेंगे कि दो कोच के बीच वाले हिस्से में एक युवक जमीन पर गिरा हुआ है और दो अन्य लोग उस पर बुरी तरह से लातों से पीट रहे हैं. हालांकि, जब लोग देखते हैं कि मामला कुछ ज्यादा ही सीरियस हो गया, तब उनमें से एक दो बीच-बचाव भी करने की कोशिश करते हैं. लेकिन इसके बाद भी नीली टी-शर्ट वाला शख्स युवक पर उछल-उछलकर पैरों से हमला करता रहता है. दिल्ली मेट्रो में युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल चौंका देने वाला यह वीडियो @gharkekalesh एक्स हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे अब तक साढ़े तीन लाख बार देखा जा चुका है. वहीं, सैकड़ों लोगों ने कमेंट किया है. एक यूजर ने व्यंग्य करते हुए लिखा, दिल्ली मेट्रो में आपका वेलकम है. दूसरे यूजर ने लिखा, मेट्रो वालों माइंड द गैप के साथ प्रिपेयर फॉर क्लेश भी लिखना शुरू कर दो. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, दिल्ली मेट्रो अब मारपीट का अड्डा बनती जा रही है. वहीं, कुछ यूजर्स ने तमाशबीन भीड़ पर भड़कते हुए पिटने वाले युवक के प्रति सांत्वना जाहिर की. Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.