एक लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया कंप्यूटर ऑपरेटर, सीएमओ को भी बनाया गया आरोपी मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Dec 14, 2024 रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की नगर परिषद बाड़ी में कार्यरत नगर पालिका सीएमओ बद्री प्रसाद शर्मा, शुभम जैन कंप्यूटर ऑपरेटर और जय कुमार को लोकायुक्त पुलिस टीम ने एक लाख रुपए की रिश्वत घूस लेते हुए पकड़ लिया है। नपा सीएमओ शर्मा कम्प्यूटर ऑपरेटर सहित एक अन्य आरोपी को जोन 1 भोपाल स्थित बापू की कुटिया से रिश्वतखोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। लोकायुक्त पुलिस भोपाल ने बताया कि 3 लाख 40 हज़ार रुपए की अमानत राशि निकालने के बदले में मांगी गई थी एक लाख की राशि। यह भी पढ़ें देवास में फ्रिज में मिली महिला की लाश, बिजली जाने के बाद से… Jan 10, 2025 आधी रात में जंगल में खत्म हुआ कार का पेट्रोल, 112 पर डॉयल… Jan 10, 2025 दतिया में निलंबित शिक्षक से 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया… Jan 10, 2025 भोपाल निवासी ठेकेदार राजेश मिश्रा की शिकायत पर लोकायुक्त टीम भोपाल द्वारा यह कार्रवाई की गई है। शमशान घाट निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अमानत राशि निकालने के बदले में रिश्वत मांगी गई थी। लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक संजय शुक्ला सहित पांच सदस्यीय टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिससे जिलेभर के घूसखोरों में हड़कंप मचा हुआ है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.