ट्रेन में पेट्रोल की बोतल लेकर चढ़ा शख्स, बोगी में खुद को किया लॉक, बोला-आत्मदाह कर लूंगा; क्या थी वजह?
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में जमीन विवाद को लेकर एक शख्स ने खुद को ट्रेन की बोगी में बंद कर लिया. शख्स हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल लिए हुआ था और आत्मदाह करने की धमकी दे रहा था. युवक हंगामा करता रहा. ट्रेन करीब 3 घंटे तक बिजनौर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. इस दौरान जीआरपी और स्थानीय पुलिस के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी ट्रेन की बोगी में बंद शख्स से बाहर निकलने की गुहार लगाते रहे.
मामला बिजनौर रेलवे स्टेशन का है. गजरोला नजीबाबाद पैसेजंर ट्रेन की खाली बोगी में भारत भूषण नाम के व्यक्ति ने घुसकर बोगी को अंदर से लॉक कर लिया. सवारियों ने जब उससे दरवाजे को खोलने को कहा तो उसने मना कर दिया. फिर जीआरपी के जवानों ने उससे ट्रेन की बोगी का दरवाजा खोलने को कहा तो उसने पेट्रोल भरी बोतल दिखाई और बोला कि वो ट्रेन में आत्मदाह करेगा.
सूचना पर आनन-फानन में पहुंचे अधिकारी
ट्रेन की बोगी को बंद कर आत्मदाह की धमकी की सूचना पर बिजनौर कोतवाल, सीओ पुलिस और एसडीएम भी स्टेशन पहुंचे और बोगी में खुद को बंद करने वाले भारतभूषण से दरवाजा खोलने को कहा, लेकिन भारत भूषण ने पहले अपने सुसराल वालो की जमीन पर दूसरे लोगो द्वारा किये गये कब्जे हटवाने की मांग की.
भारतभूषण का कहना है कि उसकी सुसराल की जमीन पर कई साल से लोगों ने कब्जा कर रखा है. उसकी विधवा सास प्रशासन के चक्कर काटते-काटते परेशान हो गयी है. उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इसलिए पहले जमीन फर कब्जा दिलाओ तो मैं ट्रेन की बोगी से बाहर आऊंगा.
3 घंटे तक बिजनौर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन खड़ी रही
प्रशासन की काफी मान मनौव्वल के बाद भारत भूषण ट्रेन की बोगी से बाहर आने के लिए राजी हुआ. इस दौरान 3 घंटे तक बिजनौर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन खड़ी रही, जिससे पूरा ट्रैक बाधित रहा और दूसरी कई ट्रेनों की आवाजाही रुक गई थी. यात्री भी परेशान दिखे. एसडीएम अवनीश कुमार त्यागी ने कहा कि शख्स के आरोपी की जांच की जाएगी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.