भोपाल : राजधानी के 11 मिल इलाके में एक कंटेनर चालक को परिचितों द्वारा शराब पिलाकर मैगी से भरे कंटेनर को लूटने का मामला सामने आया है। चालक करीब पौने 11 लाख रुपये की मैगी से भरा कंटेनर लेकर 28 नवंबर को अहमदाबाद से निकला था।
उसे पांच दिसंबर को कंटेनर ओडिशा के कटक पहुंचना था, लेकिन वह इंदौर से बैतूल-नागपुर होते हुए कटक न जाते हुए कंटेनर लेकर भोपाल आ गया। यहां परिचितों ने शराब पिलाकर कंटेनर से सामान लूट लिया।
38 वर्षीय ट्रक मालिक शब्बीर ने बताया कि वह भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके में रहता है। अशोका गार्डन निवासी 50 वर्षीय रईस मियां उसका कंटेनर चलाता है। 28 नवंबर को वह पार्सल लेकर अहमदाबाद से निकला था।
शराब पिलाई और कंटेनर लूट लिया
चार दिसंबर को रईस मियां का फोन आया कि पिछली रात मंडीदीप के कुछ परिचितों ने 11 मिल के पास मुझे शराब पिलाई और कंटेनर लूट लिया। उसने यह सूचना अनजान नंबर से दी थी और उसके बाद से फोन नहीं उठा रहा है।
अशोका गार्डन स्थित उसके घर पहुंचे तो वहां ताला लगा हुआ था। हालांकि खजूरी सड़क स्थित एक स्कूल के पास से कंटेनर मिल गया है, जिसमें से मैगी गायब है और ट्रक के तीन टायर भी नहीं हैं। पुलिस को इस पूरे मामले से अवगत करवा दिया है, लेकिन अब तक एफआइआर नहीं हुई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.