भागलपुर जिले से एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां धर्म के प्रचारक ने ही कुकर्म को अंजाम दिया गया है. सत्संगी बाबा ने पहले रेप किया और बाद में बात फैलने के बाद गांव छोड़कर फरार हो गया.यह घटना जिले के खरीक थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गणेशपुर गांव की है. सत्संगी बाबा के सत्संग खत्म होने के बाद बच्ची बाबा का बैग और अन्य सामान पहुंचाने के लिए उसके कमरे में गई थी, जहां बाबा ने जबरन उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया.
बच्ची के साथ रेप की घटना आग की तरह गांव में फैल गई. इसके बाद गांव वाले गुस्से में आ गए और बाबा के खिलाफ उग्र हो गए. जब यह खबर बाबा को लगी तो वह अपना पोथी, झोला लेकर गांव से रफूचक्कर हो गया. पीड़िता के परिजन वह गांव वालों के मुताबिक, जिस सत्संगी बाबा पर यह दुष्कर्म का आरोप है वह खगड़िया जिले के मड़ैया थाना क्षेत्र के बैसा का रहने वाला सुदर्शन ब्रह्मचारी है.
4 दिन से कर रहा था सत्संग
गणेशपुर गांव के रहने वाले नवीन शर्मा का सुदर्शन ब्रह्मचारी रिश्तेदार है और उसी के माध्यम से वह बाबा गणेशपुर में सत्संग करने पहुंचा था. दुष्कर्म के आरोपी बाबा का निवास स्थल गणेशपुर गांव में नवीन शर्मा के ही घर पर था और आरोपी बाबा गणेशपुर में पिछले 4 दिनों से सत्संग कर रहा था. गांव वालों ने बताया कि प्रतिदिन दोपहर एक बजे से लेकर शाम के छह बजे तक सत्संग प्रवचन चलता था.
नाबालिग बच्ची से बाबा ने किया दुष्कर्म
सुदर्शन बाबा हर दरवाजे पर जाकर 1 घंटे प्रवचन करता था और उसके बदले में हर व्यक्ति से 500 रुपये लेता था. इस प्रवचन में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष श्रोता शामिल होते थे. इसी बीच बुधवार की शाम करीब 6 बजे सत्संग समाप्त करके बाबा नवीन शर्मा के यहां विश्राम को चला गया, जहां सत्संग के दौरान मिले दान के समान को पहुंचाने के लिए 12 वर्षीय किशोरी उसके कमरे में गई थी. जहां बाबा ने उसके साथ रेप कर डाला.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही खरीक थाना की पुलिस गणेशपुर गांव पहुंची. दर्जनभर से अधिक पुलिस बल ने आक्रोशित गांव वालों को समझा बुझाकर शांत कराया. पीड़ित परिवार की ओर से खरीक थाना में आरोपी बाबा के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है. वहीं किशोरी का मेडिकल जांच भी करवाई गई है. शिकायत में बाबा सुदर्शन और नवीन शर्मा को अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.