अडानी मुद्दे पर आज फिर संसद में हंगामा हुआ. विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में संविधान की कॉपी लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल थे. विपक्षी सांसद मुंह पर काला मास्क लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. कल भी इस मुद्दे पर संसद में हंगामा हुआ था. विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में ब्लैक जैकेट पहनकर विरोध प्रदर्शन किया था.
प्रियंका गांधी ने कहा कि चर्चा की है तो मांग कर रहे हैं. वो जवाहरलाल नेहरू जी को और इंदिरा जी को देशद्रोही कह सकते हैं, तो राहुल जी को कह रहे हैं तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है. मुझे मेरे भाई पर गर्व है. वो देश में 8 हजार किलोमीटर की यात्रा देश की एकता के लिए किए हैं, जिसमें 4 हजार किलोमीटर पैदल यात्रा है.
#WATCH | Delhi: Opposition MPs including Lok Sabha LoP Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra hold a protest over Adani matter, at the Parliament premises. pic.twitter.com/S28BwNTpdM
— ANI (@ANI) December 6, 2024
विपक्षी दलों ने ब्लैक जैकेट पहनकर किया था प्रदर्शन
कल यानी गुरुवार को भी संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ था. कांग्रेस सांसदों ने गुरुवार को संसद परिसर में ब्लैक जैकेट पहनकर प्रदर्शन किया था. इस जैकेट के पीछे लिखा था, ‘मोदी अडानी एक हैं.’ इस विरोध में राहुल और प्रियंका दोनों शामिल थे. राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि मोदी जी कभी अडानी की जांच नहीं करवा सकते क्योंकि ये उनकी खुद की जांच होगी. मोदी और अडानी एक हैं.
अडानी मुद्दे पर संयुक्त संसदीय जांच की मांग
शीतकालीन सत्र की शुरुआत से ही विपक्षी दल अडानी के मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे हैं. संसद परिसर में इस मुद्दे पर करीब रोज ही विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. विपक्षी दल दोनों सदनों में अडानी मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हैं, इस पर हंगामा होता है फिर संसद की कार्यवाही स्थगित कर दी जाती है. पिछले कुछ दिनों से यही हो रहा है. विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर संयुक्त संसदीय जांच की मांग की है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.