उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन होना है. पूरे जोर शोर के साथ इसकी तैयारियां चल रही हैं. प्रयागराज महाकुंभ में गैर बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री को भी निमंत्रण भेजा जाएगा. यूपी सरकार ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों को आमंत्रित करने के लिए मंत्रियों को भेजने का निर्णय लिया है. इसके तहत डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह तेलंगाना और आंध्र प्रदेश जाएंगे. असीम अरुण महाराष्ट्र और राजस्थान जाएंगे.
स्वतंत्र देव सिंह मध्य प्रदेश और एक शर्मा गुजरात जाएंगे. ओमप्रकाश राजभर को सिक्किम, राकेश सचान और दया शंकर सिंह को बिहार और पश्चिम बंगाल, दयाशंकर मिश्र दयालू को त्रिपुरा, योगेंद्र उपाध्याय को झारखंड, सूर्य प्रताप शाही और बलदेव औलख को हरियाणा और पंजाब, सुरेश खन्ना को कर्नाटक और दिल्ली, जबकि बेबी रानी मौर्य को उत्तराखंड भेजा जाएगा.
इन राज्यों के सीएम को भी भेजा जाएगा निमंत्रण
- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन
- केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन
- पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी
- कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया
- तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी
- दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी
- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान
- जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को भी भेजा जाएगा निमंत्रण.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.