कल ग्रेटर नोएडा में होगी किसानों की महापंचायत, राकेश टिकैत ने की घोषणा; कहा- ट्रैक्टरों से पहुंचें सभी किसान भाई उत्तरप्रदेश By Nayan Datt On Dec 3, 2024 संयुक्त किसान मोर्चे में शामिल किसान नेताओं की गिरफ्तारी पर एक बार फिर बवाल भड़कने के आसार नजर आ रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत (BKU) ने एक महापंचायत का आह्वान किया है. यह महापंचायत बुधवार को ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर होगी. इस महापंचायत की अगुवाई राकेश टिकैत करेंगे. संभावना है कि इस महापंचायत में केवल पश्चिमी उत्तर प्रदेश ही नहीं, दूसरे राज्यों के किसान भी शामिल हो सकते हैं. यह भी पढ़ें आरआरबी भर्ती घोटाला: कर्मचारियों ने कैसे बेटों को नौकरी… Jan 5, 2025 पुलिस कर्मी या भू-माफिया? निलंबित लेखपाल से मिलीभगत कर बरेली… Jan 5, 2025 लखनऊ: पत्नी-बेटी सहित 5 मर्डर…कहां छिपा है कातिल ‘बदर’?… Jan 5, 2025 Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.