पैसों के लिए युवक को उतार दिया गया मौत के घाट ,जानिए क्या है पूरा मामला मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Dec 2, 2024 बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि पैसों के लिए वारदात को अंजाम दिया गया है, पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। दरअसल, बीती देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि आशाग्राम रोड़ के पास एक्सीडेंट हो गया है, पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि युवक के साथ मारपीट की गई है और उसे मौत के घाट उतार दिया गया। यह भी पढ़ें कटनी में ATM ब्लास्ट से होटल में लगी भीषण आग, 15 जनवरी को… Jan 10, 2025 शहडोल में देर रात अस्पताल में इलाज कराने पहुंच गया भालुओं का… Jan 10, 2025 शराब ने बुझा दिया घर का चिराग, नशे में चाचा ने भतीजे को उतार… Jan 10, 2025 वहीं इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल पाटीदार का कहना है कि मामले की जांच की रही है, जांच के बाद ही हत्या की वजह सामने आ पाएगी। परिजनों का आरोप है कि पैसे के लेनदेन को लेकर हत्या की गई है, परिजनों ने तीन लोगों पर हत्या की आशंका जताई है। पचास हजार रुपये के लेनदेन के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.