महाराष्ट्र जीतने को लेकर इतनी कॉन्फिडेंट क्यों है बीजेपी? जानें इसके पीछे की असल वजह

बीजेपी महाराष्ट्र जीतने को लेकर कॉन्फिडेंट दिख रही है. बीजेपी को लग रहा है कि विधानसभा चुनाव में महायुति महाविकास अघाड़ी पर भारी पड़ेगी. इसलिए महाविकास अघाड़ी को लोकसभा चुनाव में ज्यादा सीटें महाराष्ट्र में मिलने के बाद उनकी उम्मीदों को करारा झटका विधानसभा चुनाव में लगेगा, ये बीजेपी तय मान रही है. दरअसल, झारखंड की तरह बीजेपी महाराष्ट्र में कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव) को कमजोर कड़ी मान रही है.

बीजेपी को महाराष्ट्र में कांग्रेस कमजोर कड़ी क्यों दिख रही?

बीजेपी महाराष्ट्र में 152 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इनमें 76 सीटों पर बीजेपी का सीधा मुकाबला कांग्रेस से है. बीजेपी को भरोसा है कि कांग्रेस के साथ सीधे मुकाबले में उसको हमेशा बढ़त मिली है और कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी है. इसलिए बीजेपी कैंप मानकर चल रहा है कि तकरीबन पचास सीटों पर बीजेपी कांग्रेस को पटखनी देने में कामयाब रहेगी और कांग्रेस बीजेपी से जीतने में नाकामयाब रहेगी.

बीजेपी पिछले दस सालों के चुनाव का हवाला देते हुए मानती है कि 102 सीटों पर लड़ने वाली कांग्रेस अपने मुद्दे और रणनीति को लेकर असहज है. इसलिए कांग्रेस महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी की हार का बड़ा कारक बनेगी. झारखंड में भी कांग्रेस 81 में से 30 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जहां कांग्रेस का कैंपेन बेहद फीका देखा गया है.

इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के कैंपेन के तौर-तरीकों को लेकर काफी नाराजगी है. इसलिए कांग्रेस के उम्मीदवार के लिए दूसरे चरण में हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन जोरदार प्रचार करती देखी गईं. कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र में भी कांग्रेस की स्थिति झारखंड से अलग नहीं है. इसलिए महाविकास अघाड़ी को झटका लगना तय है.

बीजेपी शिवसेना (उद्धव) को भी महाविकास अघाड़ी में खराब परफॉरमर के रूप में क्यों देख रही है?

बीजेपी कैंप में इस बात को लेकर चर्चा है कि महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारे में एनसीपी (शरद पवार) ने बाजी मारी ली है. इसलिए महाविकास अघाड़ी में शरद पवार की पार्टी बेहतर परफॉर्म करेगी. जबकि कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव) कई खराब सीटों के चयन की वजह से उम्मीदों से कहीं खराब परफॉर्म करने जा रही है. सीटों के अलावा मुद्दों के चुनाव में भी कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव) की ओर से भारी खामी देखी गई है.

इसलिए कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव) महाविकास अघाड़ी में कमजोर परफॉरमेंस करेंगे, ये तय माना जा रहा है. बीजेपी की नजरों में शिवसेना (उद्धव) सबसे कमजोर कड़ी के रूप में भी सामने आ सकती है. वहीं, शिवसेना (शिंदे) लाडली बहन योजना और विकास के नाम पर बेहतर कैंपेन चलाने की वजह से बेहतर करने जा रही है.

इसलिए महायुति का परफॉरमेंस शिवसेना (शिंदे) और बीजेपी की वजह से महाविकास अघाड़ी की तुलना में कहीं बेहतर होगी और महायुति तकरीबन 155 सीटें जीतने में कामयाब रहेगी. दरअसल, बीजेपी शरद पवार का लोहा मानती है. बीजेपी कैंप को लग रहा है कि एनसीपी (शरद) महाविकास अघाड़ी में शरद पवार के नेतृत्व में जबरदस्त फाइट देगी लेकिन बाकी के दो घटक दल के खराब परफॉरमेंस की वजह से महाविकास अघाड़ी सरकार बनाने से चूक जाएगी.

आरएसएस का साथ और हिंदू एकजूटता महायुति का सरकार बनाने में होगी सहायक?

पीएम के नारे ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ और योगी आदित्यनाथ के शब्द ‘बंटोगे तो कटोगे’ ने हिंदू एकता को बल दिया है. पीएम के नारों के बाद ओबीसी की एकजूटता में बढ़ोतरी हुई है. वहीं, आरएसएस इस चुनाव में मैदान में उतरकर बेहतर कॉर्डिनेशन में लगा है. लोकसभा चुनाव में आरएसएस को लेकर बीजेपी अध्यक्ष द्वारा दिए गए बयान से भ्रम की स्थिति थी. आरएसएस के कैडर बीजेपी के वोटर्स को बूथ तक पहुंचाने में जी जान से नहीं उतरे थे. इस बार के विधानसभा चुनाव में कहानी उलट है.

आरएसएस के कार्यकर्ता राहुल गांधी के नारों का करारा जवाब देने के लिए मैदान में उतरे हैं. राहुल सोमवार को पीएम के नारों का करारा जवाब देने के लिए तिजोरी लेकर पहंचे थे. बीजेपी को लग रहा है कि राहुल कैंप में एक रहोगे तो सेफ रहोगे के नारों को लेकर बेचैनी है. वहीं पीएम मोदी और योगी के नारों ने हिंदू वोटों को जोड़ने का काम किया है. इसलिए महाविकास अघाड़ी सरकार बनाने से कोसों दूर रहने जा रही है. इतना ही नहीं विदर्भ में किसानों की खराब हालत की वजह से लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन करने वाली बीजेपी को भरोसा है कि विदर्भ में संविधान में बदलाव और किसानों की खराब स्थिति मुद्दा नहीं रहा है.

लोकसभा में मिली हार के बाद कपास और सोयाबीन व्यापारियों के लिए रिलीफ पहुंचाने का काम किया है. इसलिए बेहतर मौसम, बेहतर पैदावार और रिलीफ की वजह से विदर्भ में भी बीजेपी की स्थितियां लोकसभा से उलट रहने जा रही हैं. जाहिर है कि विधानसभा चुनाव में संविधान बचाने से लेकर और किसानों की खराब स्थितियों को मुद्दा बनाकर कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तरह डैमेज पहुंचाने में असफल रहेगी. इसलिए बीजेपी महायुति को ड्राइविंग सीट पर महाराष्ट्र में देख रही है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     कोई 23 घंटे तक कोई 8 घंटे…कोहरे ने रोक दी गाड़ियों की रफ्तार, बिहार-पंजाब जानें वाली कई ट्रेनें लेट     |     दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को एम्स में कराया गया भर्ती, नाक की होगी सर्जरी     |     विधवा मां का संघर्ष देख बेटे ने उठाया बेबसी दूर करने का बीड़ा, ऐसे बदल रहा महिलाओं की जिंदगी     |     दोस्त बना कातिल! नहीं लौटाए उधार के पैसे तो महिला मित्र को चाकू से गोदा     |     गजब का दिमाग! पेट्रोल पंप पर लगा दिया अपना QR कोड, मालिक को लगाया 58 लाख का चूना     |     बॉलीवुड भी हरदोई की इस चाट का दीवाना, अंग्रेजों ने भी खाया था ‘दिल्ला का खस्ता’, स्वाद आज भी बरकरार     |     IAS टीना डाबी ने विधायक को ही दिया ‘जोर का झटका’, बौखला गए रवींद्र भाटी!     |     लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, जानें किस दिन किन जिलों के अभ्यर्थियों का आएगा नंबर?     |     पिता लालू सरकार में रहे मंत्री, खुद कई बार मिनिस्टर… जानें कौन हैं आलोक मेहता और कैसे राजनीति में आए     |     ‘मां की रसोई’ में सिर्फ 9 रुपए में मिलेगा खाना, CM योगी ने किया उद्घाटन; प्रयागराज में कहां खुली?     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें