इंदौर में अवैध निर्माण पर चला निगम का बुलडोजर, 63 मकानों के अवैध हिस्से तोड़े मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Nov 18, 2024 इंदौर: इंदौर नगर निगम की रिमूवल गैंग ने सोमवार सुबह टिगरिया बादशाह इलाके के नंदबाग इलाके में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। नगर निगम की टीम दल बल के साथ साथ अलसुबह ही यहां पर कार्रवाई के लिए पहुंच गई थी। सड़क चौड़ीकरण में बाधा बन रहे करीब 63 अवैध मकानों को चिन्हित किया गया था। कार्रवाई से करीब आठ दिन पहले निगम के द्वारा यहां रहने वाले लोगों को नोटिस जारी करते हुए मकान के अवैध हिस्सों को तोड़ने के आदेश दिए गए थे लेकिन जब रहवासियों ने खुद अवैध निर्माण को नहीं तोड़ा तो आज नगम की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। यह भी पढ़ें ‘पुराने सिक्के दो, पैसे लो…’, लालच देकर महिला को किया डिजिटल… Jan 9, 2025 कबूतरों का हत्यारा पड़ोसी, गर्दन मरोड़कर 28 को मारा; किस बात… Jan 9, 2025 मुरैना में पुलिस और वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध रेत के… Jan 9, 2025 नगर निगम की अपर आयुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि टिगरिया बादशाह की सड़क 30 मीटर चौड़ी किया जाना है लेकिन इस काम में करीब 63 मकान के अवैध हिस्से बाधक बन रहे थे जिन्हें आज जेसीबी और पोकलेन की मदद से तोड़ दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद जल्द ही नगर निगम के द्वारा यहां पर सड़क निर्माण का काम शुरू किया जाएगा। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.