इंदौर में सड़क पर थूकने वाले ड्राइवर की हुई फजीहत, आपने भी ऐसी गलती की तो… पूरा शहर करेगा ‘थू-थू’ मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Nov 12, 2024 इंदौर। निगमायुक्त शिवम वर्मा मंगलवार सुबह नियमित निरीक्षण पर विजय नगर क्षेत्र पहुंचे। विजय नगर चौराहा पर उन्होंने बस नंबर एमपी 13 झेडई 8883 के ड्राइवर संजय प्रजापत को सड़क पर थूकते हुए देखा निगमायुक्त ने मौके पर ही ड्राइवर को फटकार लगाई और कहा कि गंदगी की है, हाथों-हाथ साफ करना पड़ेगा। निगमायुक्त ने ड्राइवर से ही सड़क पर पानी डलवा कर सड़क साफ करवाई। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.