क्या दिल्ली में AAP काटेगी कई मौजूदा विधायकों के टिकट? अरविंद केजरीवाल ने दिए बड़े संकेत

आने वाले कुछ महीनों में दिल्ली विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी दलों ने कमर कस ली है. आम आदमी पार्टी के सामने सत्ता बचाए रखने की सबसे बड़ी चुनौती है. ऐसे में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने खुद कमान संभाली हुई है. केजरीवाल ना सिर्फ पदयात्राएं कर रहे हैं बल्कि पार्टी वॉलेंटियर्स में भी जान फूंकने की कवायद में जुट गए हैं. सोमवार को आम आदमी पार्टी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और वॉलंटियर्स के साथ सम्मेलन किया और आह्वान किया कि वो कुछ महीने की छुट्टी लेकर जुट जाएं. ये चुनाव आसान नहीं है. उन्होंने कहा कि हम इस बार बहुत सोच-समझकर टिकट देंगे. मेरा कोई रिश्तेदार नहीं, भाई-भतीजा नहीं, मैं परिवारवाद नहीं करता हूं.

अरविंद केजरीवाल ने किराड़ी जिला सम्मेलन में कार्यकर्ताओं और वॉलंटियर्स से कहा कि आपकी वफादारी किसी विधायक या पार्षद के लिए नहीं होनी चाहिए, आपको केजरीवाल के लिए काम करना है. आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जिसको भी टिकट मिले, केजरीवाल के लिए काम करना है. केजरीवाल ने पार्टी पदाधिकारी को जीत का मंत्र भी दिया. उन्होंने कहा कि हमें एक-एक वोटर को मतदान केंद्र तक लाना है. केजरीवाल ने संकेत दिए कि जिन विधायकों की परफॉर्मेंस अच्छी नहीं होगी, बड़े पैमाने पर उनके टिकट काटे जाएंगे. कार्यकता अपनी निष्ठा सिर्फ और सिर्फ केजरीवाल में रखे ना कि विधायकों और पार्षदों में.

यह पहली बार हो रहा है: केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि अभी थोड़े दिन पहले हमने दिल्ली के सभी मंडल प्रभारी की बैठक रखी थी. आज से हर जिले में जाकर मंडल प्रभारी के साथ मीटिंग कर रहे हैं. यह पहली बार हो रहा है. अभी तक दिल्ली में हम कई बार चुनाव लड़े लेकिन जिस तरह से बार-बार मंडल प्रभारी की मीटिंग रखी जा रही है और उनसे मैं सीधे संवाद कर रहा हूं, उससे आप समझ जाओ की मंडल प्रभारी की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होने जा रही है.

एक-एक वोट पर नजर रखनी है

उन्होंने कहा कि इस पूरे चुनाव का एक तरह से एंकर मंडल प्रभारी होगा. अगले कुछ दिनों में आपको ट्रेनिंग दी जाएगी. अपने क्षेत्र के अंदर काम करने की ट्रेनिंग दी जाएगी. आपसे कई किस्म के काम लिए जाएंगे. एक मंडल प्रभारी के अंडर मोटे तौर पर पांच बूथ आते हैं. एक बूथ पर करीब 200 परिवार होते हैं. पांच बूथ पर 1000 परिवार हो गए. इनकी जिम्मेदारी आप लोगों की है. एक-एक वोट पर नजर रखनी है.

जनता के सामने सिर्फ केजरीवाल होगा

केजरीवाल ने कहा, मैं जेल में था तो कुछ लोगों ने कहा कि अपनी पत्नी को सीएम बनाएंगे. मैं बता दूं कि मेरी पत्नी को मुख्यमंत्री बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है. मैं परिवारवाद नहीं करता. विधानसभा चुनाव में हम सोच-समझकर टिकट देंगे. जनता के सामने सिर्फ केजरीवाल होगा, 70 की 70 सीट पर केजरीवाल ही चुनाव लड़ेगा. बीजेपी वाले कोशिश कर रहे हैं कि कुछ भी करके दिल्ली के काम बंद करवाओ. मुझे गालियां देते थे कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ी देता है. अब मजबूरी में इन्हें हमारी भाषा बोलनी पड़ रही है. अब अमित शाह जी जा-जाकर बोलते हैं 200 यूनिट फ्री बिजली दूंगा.

बीजेपी की डबल इंजन की सरकार एक छलावा है

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में कहती है कि डबल इंजन की सरकार लाओ. डबल इंजन एक छलावा है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में इनकी डबल इंजन की सरकार है लेकिन दिल्ली की तरह बीजेपी शासित राज्यों में कहीं भी मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, मुफ्त शिक्षा और मुफ्त इलाज नहीं मिलता है.

राम नारायण भारद्वाज ने थामा बीजेपी का दामन

आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद राम नारायण भारद्वाज सोमवार को दिल्ली बीजेपी के दफ्तर में पार्टी में शामिल हो गए. अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और उत्तर-पश्चिम दिल्ली के सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने भारद्वाज का पार्टी में स्वागत किया. उन्हें पटका और मिठाई भेंट की. सचदेवा ने कहा कि भारद्वाज 2017-2022 के दौरान उत्तरी दिल्ली नगर निगम के बाकानेर वार्ड से आम आदमी पार्टी के पार्षद थे.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     10वीं के छात्र की कुल्हाड़ी से वारकर हत्या, चाचा ने भतीजे का क्यों किया कत्ल?     |     21 में शादी, एक साल में बच्चा…दंपति को मिलेगा इनाम; माहेश्वरी समाज बोला-तीसरे के जन्म पर देंगे 51000 रुपये; वजह क्या?     |     भोपाल में छात्रों को ले जा रही बस से ट्रक टकराया, एक की मौत; कई घायल     |     गोदरेज प्रॉपर्टीज ने इंदौर में खरीदी 24 एकड़ जमीन, बनाने जा रही प्लाट; जानें क्या होगी कीमत     |     महाराष्ट्र: विवादों में ‘माझी लाडकी बहिन योजना’, विपक्ष और राज्य के कृषि मंत्री ने लगाए ये आरोप     |     कानपुर: पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल पहुंचाने वाले मुख्य गवाह की मौत, विष्णु सैनी की हार्ट अटैक से गई जान     |     जयपुर: BJP MLA गोपाल शर्मा के समर्थकों की गुंडई, घर में घुसकर महिलाओं को पीटा और कपड़े फाड़े     |     छत्तीसगढ़: सूरजपुर में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या, पति-पत्नी और बेटे को कुल्हाड़ी से काटा     |     जेल से खेल की तैयारी, दिल्ली के दंगल में इन तीन सीटों पर दिखेगा तिहाड़ का दम?     |     दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की असली विपक्ष AAP क्यों? इन 5 आंकड़ों में छिपा है राज     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें