चांदी के कड़ों के लिए महिला के काट दिए पैर, नाले में मिला शव मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Nov 9, 2024 सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक महिला के पैरों से चांदी के कड़े लूटने के लिए बदमाशों ने महिला के दोनों पैर ही काट दिए और कड़े लूटकर बदमाश मौके से भाग गए हैं यह घटना रूपचंद गांव की है घटना आष्टा थाना क्षेत्र के गुराडिया की है। शुक्रवार की शाम को महिला का लहूलुहान शव और कटे पैर खेत के पास नाले में पड़े मिले। महिला का नाम मोतन बाई था ,परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी महिला दोनों पैरों में चांदी के मोटे कड़े पहने हुए थी, उसका वजन और कीमत कितनी थी अभी इसका पता नहीं चल पाया है। महिला के शव को अस्पताल भेजा गया है और यहां पर पोस्टमार्टम किया जा रहा है महिला खेत पर थी महिला शाम तक घर नहीं लौटी तो बेटा देखने के लिए पहुंचा यहां जब महिला नहीं दिखी तो बेटे ने उसे आसपास तलाश किया खेत के पास नाले में लहूलुहान हालत में महिला पड़ी थी और उसके दोनों पैर वहीं अलग पड़े हुए थे, महिला के चार बेटे हैं वह खेत पर गेहूं की फसल को देखने गई थी। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.