भोपाल : शहर के ऐशबाग इलाके में सुभाष नगर ओवरब्रिज पर चाकू दिखाकर बाइक सवार युवक को लूटने की कोशिश करना एक बदमाश को महंगा पड़ गया। बाइक सवार ने अपने परिचित की मदद से बदमाश को काबू करके पुलिस को सौंप दिया। उसे थाने लाकर पुलिस द्वारा जब पूछताछ की गई तो पता चला कि इस वारदात के पहले उसने दो साथियों के साथ मिलकर एक स्कूटर भी चोरी किया था। पुलिस ने उसके दो साथियों को भी हिरासत में लेकर स्कूटर बरामद कर लिया है।
ऐशबाग थाना पुलिस के मुताबिक गुरुवार को ओल्ड सुभाष नगर निवासी संजीव शर्मा के घर के सामने से उनका स्कूटर चोरी चला गया था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया था। कुछ देर बाद पता चला कि सुभाष नगर में एक बदमाश वहां से गुजर रहे बाइक सवार को रोककर उसे चाकू दिखाकर लूटने की कोशिश कर रहा था। उसे फरियादी ने अपने साथी की मदद से काबू कर लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
यह भी पढ़ें
बदमाश की पहचान एमपी नगर क्षेत्र के राजीव नगर निवासी 19 वर्षीय फरहान के रूप में हुई। पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी, तभी पुलिस ने एक स्कूटर के नंबर प्लेट तोड़ रहे नाबालिग सहित दो लोगों को हिरासत में लिया। पूछताछ में पता चला कि उन्होंने कुछ समय पहले यह स्कूटर अपने साथी फरहान के साथ मिलकर चोरी किया था। दूसरे आरोपित की पहचान जहांगीराबाद निवासी 18 वर्षीय तौसीफ उर्फ अयान के रूप में हुई। तीसरा आरोपित नाबालिग है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.