अयोध्या के लिए अद्भुत-अनुपम और अलौकिक है ये साल, हमने जो कहा वो करके भी दिखाया: सीएम योगी उत्तरप्रदेश By Nayan Datt On Oct 30, 2024 देश में दीपावली की धूम है. अयोध्या की भव्यता देखते ही बन रही है. सूबे के मुखिया समेत तमाम नेता अयोध्या पहुंचे हैं. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा, यह साल अयोध्या के लिए अद्भुत, अनुपम, अलौकिक है. 500 साल का इंतजार खत्म करके एक बार फिर रामलला अपने धाम में विराजमान होकर दुनिया के सभी पीड़ितों को ये संदेश दे गए कि कभी भी अपने पथ से विचलित नहीं होना चाहिए. आज हमारे पास यह अवसर है उन सभी आत्माओं को स्मरण करने का जिनका पूरा जीवन राम जन्मभूमि आंदोलन के लिए समर्पित था. यह भी पढ़ें बॉलीवुड भी हरदोई की इस चाट का दीवाना, अंग्रेजों ने भी खाया… Jan 10, 2025 लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, जानें किस दिन किन जिलों… Jan 10, 2025 ‘मां की रसोई’ में सिर्फ 9 रुपए में मिलेगा खाना, CM योगी ने… Jan 10, 2025 सीएम योगी ने कहा, मैं इस अवसर पर उन सभी पूज्य संतों को नमन करता हूं, जो 3.5 लाख की संख्या में अपनी शहादत देकर एक ही तमन्ना के साथ इस धरा से अल्विदा हो गए कि अयोध्या में चाहें कुछ भी हो इस धरा पर राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए. उनका संकल्प पूरा हुआ. रामलला के विराजमान होने के बाद ये दीपोत्सव का पहला अवसर है. इससे पहले हम लोग बोलते थे और जो हमने कहा वो करके भी दिखाया. Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.