लखनऊ: ‘कोई नेता आया और बेटे को थाने में पिटवाया…’ पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर घरवालों के आरोप, इंस्पेक्टर सहित तीन पर FIR

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस कस्टडी में कपड़ा कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिवार वालों ने पुलिस पर पीट-पीटकर उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. मृतक की मां ने लखनऊ की चिनहट कोतवाली के इंस्पेक्टर सहित अन्य लोगों पर एफआईआर कराई है. उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे को किसी नेता के इशारे पर बुरी तरह पीटा गया और उसकी हत्या कर दी.

लखनऊ के जैनाबाद निवासी तपेश्वरी देवी ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि 25 अक्टूबर को उनके बेटे मोहित पांडे का लौलाई चिनहट निवासी आदेश के साथ मामूली विवाद हुआ था. दोनों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस बुला ली. पुलिस आई और उसके बेटे मोहित को रात करीब 10 बजे पकड़कर चिनहट थाने ले गई. रात करीब 11 बजे उन्होंने अपने बड़े बेटे शोभराज को थाने भेजा. पुलिस ने उसे भी लॉकअप में बंद कर दिया और कहा कि तुम दारु पिये हुए हो.

परिजन बोले- नेता ने मरवाया बेटे को

उनका आरोप है कि पुलिस ने दूसरे पक्ष के लोगों को छोड़ दिया. उन्होंने बताया कि आरोपी आदेश के चाचा नेता है, उसने कहा था कि पुलिस में हमारी अच्छी पकड़ है. इन लोगों को थाने ले जाओं वहीं इनका काम खत्म करवा देंगे. पीड़िता ने बताया कि उनके दोनों बेटों को अलग-अलग रखा गया. बहुत देर बाद दोनों भाइयों को एक जगह बंद किया गया. आरोप है कि उन्हें एक साथ बंद करने से पहले मोहित को इतनी बुरी तरह पीटा गया कि उसकी लॉकअप में ही मौत हो गई.

प्यास से तड़पता रहा मोहित

मृतक मोहित की मां की तहरीर पर थाना प्रभारी अश्वनी चतुर्वेदी, आदेश और उसका नेता चाचा, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मृतक मोहित के भाई शोभराज ने बताया कि पुलिस ने उसके भाई को रात में इतना टॉर्चर किया कि उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पुलिस की पिटाई से उसका भाई अधमरा हो गया. वह पुलिसवालों से पानी मांगता रहा लेकिन प्यासे तड़पते उसके भाई को एक बूंद पानी नहीं दिया गया. उसके एक परिजन रामदेश पांडे ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस मोहित को पकड कर लेकर गई थी.

पुलिस पर रातभर पिटाई का आरोप

आरोप है कि पुलिस ने रातभर उसकी पिटाई की. थाने में कोई नेता आया, उसने मोहित को पुलिस से पिटवाया. उसे विधिवत इतना पिटवाया कि उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. उन्होंने अस्पताल में हंगामा किया. पुलिस ने उन्हें धक्का-मुक्की कर वहां से बाहर भेजा. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग करते हुए गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर सड़क जाम कर दी. वह वहीं धरना प्रदर्शन करने लगे. बाद में मृतक की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया.

नहीं थम रहे पुलिस कस्टडी में मौत के मामले

प्रदेश में पुलिस हिरासत में मौत के मामले थम नहीं रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2021-22 में पुलिस हिरासत में 501 मौतें हुईं जबकि इससे पहले यानी 2020-21 में हिरासत में मौत के 451 मामले दर्ज किए गए. इसी वर्ष मई महीने में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चिपियाना चौकी में एक युवक की संदिग्ध हालात में हुई थी. पुलिस चौकी में उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला था. अब राजधानी लखनऊ में पुलिस हिरासत में मौत का मामला सामने आया है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     सलमान खान नहीं, इस सुपरस्टार ने शुरू किया था शर्ट उतारने का ट्रेंड, शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया नाम     |     चोट पर चोट… अभी भी फिट नहीं हुआ टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, इंग्लैंड सीरीज से बाहर!     |     शेयर बाजार की गिरावट का कैसे निकलेगा तोड़, निवेशकों के डूबे 12 लाख करोड़     |     महाकुंभ 2025: प्रयागराज में यहां मिल रहे हैं सबसे सस्ते होटल, मिलेंगी ये सुविधाएं     |     दुनिया में 54% स्मार्टफोन होंगे AI टेक्नोलॉजी वाले, फ्यूचर की दुनिया को लेकर आया बड़ा अपडेट     |     लोहड़ी के दिन इन चीजों का करें दान, परिवार में बनी रहेंगी खुशियां!     |     अटलांटा में भारी बर्फबारी, डेल्टा फ्लाइट का इंजन खराब, इमरजेंसी स्लाइडर से उतरे यात्री, 4 घायल     |     ज्यादा जल्दी वजन कम करने से शरीर को क्या नुकसान हो सकते हैं? जान लीजिए इसका जवाब     |     प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ: एक साल में कितनी बदली अयोध्या, क्या ‘रामराज्य’ आया?     |     मंत्रोच्चार, पंचामृत से अभिषेक, सोने-चांदी के धागे से बने वस्त्र…राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर रामलला का हुआ भव्य शृंगार     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें