बुर्का पहनकर दोस्तों के साथ ससुर की जासूसी कर रहा था दामाद, पकड़े जाने पर हुई पिटाई मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Oct 26, 2024 भोपाल। बागसेवनिया इलाके में ससुर की जासूसी का एक रोचक मामला सामने आया है, जहां एक दामाद ससुर पर नजर रखने बुर्का पहनकर उसके घर की रेकी कर रहा था। जब ससुर ने जूतों से दामाद को पहचान लिया तो पूरे परिवार ने दामाद और उसके दोस्तों की जमकर पिटाई की। यह भी पढ़ें रतलाम के बाजना में व्यापारी की कार में रखा पांच लाख रुपये से… Jan 18, 2025 दिनदहाड़े बीच बाजार में युवक की तलवार मारकर हत्या, गोली भी… Jan 18, 2025 छतरपुर में गवाही रोकने के लिए युवक को मार दी गई गोली, जांच… Jan 18, 2025 दामाद ने मामले की शिकायत बागसेवनिया थाना पुलिस से की है, जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इंटरनेट मीडिया पर बुर्का पहने युवाओं का वीडियो बहुप्रसारित हो रहा है। थाना प्रभारी अमित सोनी ने बताया कि अमरई निवासी राजेश कुमार करीब 11 वर्षों से पत्नी से अलग रह रहा है। पत्नी के साथ उसकी तीन बेटियां भी रहती हैं। उनकी एक बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि दूसरी की शादी तय हो गई है। राजेश की पत्नी ने दूसरी बेटी की शादी के लिए रुपयों की मांग की थी, जिसपर राजेश ने उसे मना कर दिया। ऐसे में पहली बेटी का पति राजेश के घर की रेकी कर रहा था। बुधवार रात को वह पकड़ा गया और जमकर पिटाई हुई। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.