महाराष्ट्र चुनाव: BJP की दूसरी लिस्ट जारी, विलासराव के बेटे के खिलाफ रमेश कराड को टिकट महाराष्ट्र By Nayan Datt On Oct 26, 2024 भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में 22 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. बीजेपी ने लातूर ग्रामीण विधानसभा सीट सीट पर रमेश कराड को मैदान में उतारा है. यहां से कांग्रेस ने दिग्गज नेता विलासराव देशमुख के बेटे धीरज विलासराव देशमुख को मैदान में उतारा है. इस सीट पर लड़ाई अब रमेश कराड और धीरज देशमुख के बीच देखने को मिलेगी. पार्टी ने धुले ग्रामीण से भदाणे. मलकापुर से चैनसुख मदनलाल संचेती, अकोट से प्रकाश गुणवंतराव को उम्मीदवार घोषित किया है. पार्टी ने वाशिम सीट से श्याम रामचरणजी खोड़े, मेलघाट से केवलराम तुलसीराम काले को उम्मीदवार बनाया है. यह भी पढ़ें रेलवे स्टेशन पर आया ‘चोटी कटवा’, लड़की के बाल काटकर हो गया… Jan 7, 2025 सफारी का ले रहे थे मजा, रास्ते को ब्लॉक कर बाघ और उसके… Jan 7, 2025 भारत में बड़े बच्चे भी एचएमपी वायरस का शिकार, नागपुर में 13… Jan 7, 2025 Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.