मुरैना में सवारियों से भरी बस के पहिए हुए अलग, ड्राइवर की मौत मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Oct 16, 2024 मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बुधवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक बस की पीछे की कमानी अचानक टूट गई। आपको बता दें की बस के पीछे के चारों पहिए अलग हो गए ,इस दुर्घटना में बस चालक उछलकर जमीन पर गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना बुधवार सुबह की है जय भारत ट्रेवल्स की बस ग्वालियर से मुरैना जा रही थी। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय बस में ज्यादा सवारियां नहीं थीं। हादसा होने के बाद मौके पर ही चीख – पुकार मच गई इस घटना में बस का चालक सीताराम की मौत हो गई है। सूचना पर यातायात थाना प्रभारी संतोष भदौरिया टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को एंबुलेंस अस्पताल पहुंचाया है घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.